Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : सपा ने उतारे 31 एमएलसी उम्मीदवार, सुनील व आनंद को भी टिकट

Published

on

उप्र, सपा ने उतारे 31 एमएलसी उम्मीदवार, सुनील व आनंद को भी टिकट

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। सूची सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जारी की। सपा की ओर से जारी 31 उम्मीदवारों की सूची में हाल ही में सपा से निष्कासित और मुख्यमंत्री के दखल के बाद बहाल किए गए आनंद भदौरिया और सुनील सिंह यादव भी शामिल हैं। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक वासुदेव यादव को भी इलाहबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रतापगढ़ से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। बस्ती से मंत्री राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर सिंह को टिकट दिया गया है। एक और मंत्री महबूब अली के बेटे परवेज अली को मुरादाबाद से टिकट दिया गया है।

इस सूची में झांसी से रमा निरंजन, सुल्तानपुर से शैलेंद्र प्रताप, हमीरपुर से रमेश मिश्र, बस्ती से बृज किशोर, बदायूं से बनवारी सिंह यादव। मेरठ से सीतापुर आनंद भदौरिया, उन्नाव से सुनील यादव, मथुरा से ठाकुर उदय वीर सिंह, लखीमपुर से शशांक यादव, बहराइच से इखलाक, वाराणसी से अमीर चंद्र, आगरा से दिलीप यादव और बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी को टिकट मिला है। सपा ने बदायूं से बनवारी यादव, अलीगढ़ से ओमवती यादव, मुरादाबाद से परवेज अली, पीलीभीत से अजय यादव, गोरखपुर से जय प्रकाश यादव, मैनपुरी से अरविंद यादव, प्रतापगढ़ से गोपाल और फैजाबाद से हीरालाल यादव को टिकट दिया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending