Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

उबेर कप : भारतीय महिलाओं की लगातार दूसरी जीत

Published

on

उबेर कप : भारतीय महिलाओं की लगातार दूसरी जीत

Loading

उबेर कप : भारतीय महिलाओं की लगातार दूसरी जीत

कुनशान (चीन)| भारत की महिला बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को यहां जारी उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबलों में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने वाली भारतीय महिलाओं ने ग्रुप-डी के दूसरे मैच में जर्मनी पर 5-0 से जीत हासिल की।

सायना नेहवाल ने भारत के लिए पहला एकल मैच जीतते हुए स्कोर भारत के पक्ष में 1-0 किया। सायना ने 29 मिनट में फेबियाने डेपरेज को 21-15 21-10 से हराया।

इसके बाद पीवी सिंधु ने दूसरे एकल मैच में लूसी हेम को 26 मिनट में 21-7 21-12 से हराया।

ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की युगल जोड़ी ने लिंडा एफ्लर और लारा केपलिन को 14-21 21-9 21-8 से हराते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया।

दिन के तीसरे एकल मैच में रितविका शिवानी गड्डे ने योनी ली को 21-5 21-15 से हराकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया।

अंतिम मुकाबले में सिकी रेड्डी और सिंधु ने एलिजाबेथ हेर्टरिक और फ्रांसिस्का वोल्कमान को 21-18 19-21 22-20 से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिला दी।

भारत को अपना तीसरा ग्रुप मैच जापान के साथ बुधवार को खेलना है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending