Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपीः 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे रेस्टोरेंट, नाइट कर्फ्यू में भी मिलेगी छूट

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू की गई टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति से कोरोना के मामले लगातार कम आ रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना 339 मामले सामने आए। घटते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कई तरह की पाबंदियों में छूट देने का फैसला किया है।

मंगलवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 21 जून, 2021 से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट देने संबंधी गाइडलाइंस जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार देर देर शाम तक नई गाइडलाइन जारी कर कर दी जाएगी।

अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।

बता दें कि अभी तक दुकानें खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक था। दुकानदारों की शिकायत थी कि बिक्री का समय ही 6 बजे से शुरू होता है लेकिन हम 6 से दुकानें बढ़ाने लगाने लगते थे क्योंकि 7 बजे दुकान बंद करनी होती थी। अब सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending