मुख्य समाचार
उप्र विधानसभा में विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही स्थगित
लखनऊ| शामली में जश्न के दौरान गोलीबारी में एक लड़के की मौत और पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पोस्टर लहराए। बसपा सदस्यों ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सदन से बहिर्गमन किया। हालांकि सदन के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के संबोधन के बाद एक बहस होनी थी। सदन में कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है, साथ ही उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर बहस के लिए नोटिस दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।
भाजपा सदस्यों ने सदन में विधायी कार्यमंत्री आजम खान द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए बयान के खिलाफ नार लगाए। आजम ने अपने बयान में कहा था कि मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से बंद कमरे में मुलाकात की थी। विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से क्रुद्ध आजम ने कहा हंगामा कर रहे विधायक दंगाई हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और किसानों की स्थिति खराब है। सत्ताधारी दल के विधायकों ने कहा कि शामली मामले में कार्रवाई की गई है और विपक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता और सरकार के अच्छे कामों से भयभीत है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख