Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अब सीबीएसई पैटर्न पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

Published

on

Loading

लखनऊ/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट स्तर पर कक्षा 11 एवं 12 के पाठ्यक्रम अलग-अलग कर दिए हैं। पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट के अलावा सभी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

अब वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 11 के कोर्स से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। केवल 12वीं कक्षा के ही सवाल पूछे जाएंगे। बोर्ड के इस फैसले से छात्रों में खुशी है। वर्ष 2016 में कक्षा 11 की परीक्षा में इसी कक्षा का कोर्स पूछा जाएगा। इसमें 12वीं कक्षा कोर्स नहीं शामिल किया जाएगा। यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी। इसी प्रकार परिषद द्वारा वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा का ही कोर्स पूछा जाएगा। इसमें कक्षा 11 का कोर्स नहीं पूछा जाएगा।

वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में परिषद ने समस्त विषयों के पाठ्यक्रम को विभाजित किया है। पाठ्यक्रम का विभाजन होने से बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी। ऐसी दशा में परीक्षार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करके परीक्षा देनी पड़ेगी। साथ ही परीक्षार्थियों को कक्षा 12 की परीक्षा की तैयारी में दिक्कत नहीं उठाना पड़ेगा। माध्यमिक सचिव शैल यादव ने डीआईओएस कार्यालय में पत्र भेज दिया है, जिसकी विभाग तैयारी में जुट गया है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending