Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा लैपटॉप और 1 लाख रु, घर तक बनेगी पक्की सड़क

Published

on

टॉपर्स

Loading

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बागपत की सारी राम एसएम इंटर कालेज की रिया जैन ने इस बार 10 वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 96.67% अंक प्राप्त किए हैं। वहीँ, 12वीं में इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 % अंकों के साथ टॉप किया है। यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

वहीँ यूपी के योगी सरकार ने परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए और लैपटॉप देने का फैसला किया है। साथ ही सरकार टॉपर्स के नाम पर उनके गांव और मोहल्ले में पक्की सड़क का निर्माण कराएगी। टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

बता दें कि हाई स्कूल में दूसरा स्थान अभिमन्यु वर्मा को मिला है, लखपेरा बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र अभिमन्यू को 95.83 फीसदी अंक मिले हैं। बराबंकी के ही सदभावना इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह को 95.33 फीसदी अंक मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर रहे।

वहीँ 12 वीं में प्रांजल सिंह दूसरे स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर उत्कर्ष शुक्ला रहे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों के नतीजे पहले की तुलना में बेहतर रहे। इस बार छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट मुहैया कराए जाएंगे। हालात सामान्य होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा भी कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending