Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्‍कूल कॉलेजों में कैंप लगाकर होगा टीकाकरण, 54,59,234 से अधिक किशोरों को दी जा चुकी टीके की खुराक

Published

on

Loading

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार नई नीति के साथ तेजी से टीकाकरण को रफ्तार दे रही है। कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने में एक सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है। ऐसे में तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने इस फोर टी नीति पर प्रभावी रूप से काम कर रही है। टेस्टिंग और टीकाकरण में यूपी पहले पायदान पर काबिज है। अब तक प्रदेश में 09 करोड़ 65 लाख से अधिक टेस्‍ट और 23 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.90 प्रतिशत व्‍यस्‍क पात्र लोगों ने टीके की पहली डोज वहीं 59.20 प्रतिशत से अधिक व्‍यस्‍क पात्र लोगों ने कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।

खबर लिखे जाने तक प्रदेश में 23 करोड़ 32 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया जिसमें 14 करोड़ 46 लाख से अधिक व्‍यस्‍क आबादी को पहली डोज और 08 करोड़ 80 लाख से अधिक व्‍यस्‍कों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जो दूसरे प्रदेशों के मुकाबले कहीं अधिक है। प्रदेश में 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को प्री-कॉशन डोज दी जा रही है। अब तक 04 लाख 56 हजार से अधिक प्री-कॉशन डोज दी प्रदेश में दी जा चुकी है। वहीं 15-17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण भी राज्य में 3 जनवरी को एक बड़े स्‍तर पर शुरू हुआ। जिसमें अब तक 54,59,234 से अधिक किशोरों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

स्‍कूल कॉलेजों में कैंप लगाकर होगा टीकाकरण

प्रदेश में अब तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 39 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्‍द से जल्‍द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनकी सूची तैयार कर संपर्क-संवाद बनाएं और टीकाकवर दिलाएं। किशोर टीकाकरण में धीमी गति वाले जिलों से संवाद बनाएं। प्रदेश के स्कूल व कॉलेजों में कैम्प लगवाकर टीकाकरण अभियान को गति दें।

12,402 लोगों ने संक्रमण को दी मात

एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति से प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। एक्टिव केस की कुल संख्या वर्तमान में 01 लाख 06 हजार 616 है। इनमें मात्र 1096 लोग ही अस्पताल में हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 16 हजार 152 किए गए कोरोना टेस्ट में 15,622 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बीच यूपी में 12,402 लोगों ने संक्रमण को मात दी। यूपी में 01 लाख 02 हजार 211 लोग घर पर ही उपचाराधीन हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है।

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending