Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चुनाव देख राम राम कर रहे हैं श्री राम का अस्तित्‍व नकारने वालेः सुरेश खन्‍ना

Published

on

Loading

लखनऊ। भगवान श्री राम का अस्तित्‍व नकारने वाले अब राम राम कर रहे हैं । हिन्‍दू संस्‍कृति और संस्‍कारों को पाखंड करार देने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी चुनाव नजदीक देख कर राम नाम का जप कर रही है। हिन्‍दू संस्‍कृति का अपमान कर सत्‍ता की सीढि़यां चढ़ने वाले केजरीवाल किस मुंह से अयोध्‍या की यात्रा की बात कर रहे हैं। यह बातें मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कही । केजरीवाल की अयोध्‍या यात्रा को महज चुनावी दिखावा करार देते हुए खन्‍ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता उत्‍तर प्रदेश की जनता को ठग नहीं पाएंगे।

कुछ दिन पहले तक अरविंद केजरीवाल अपनी दादी की कहानी सुना कर लोगों से कहते थे कि मस्जिद के पास में मंदिर हो तो वहां नहीं जाना चाहिए। उत्‍तर प्रदेश और देश के हिन्‍दू केजरीवाल के इस कथन को भूले नहीं हैं। हिन्‍दू संस्‍कृति और संस्‍कारों का अपमान करने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी को समझ में आ गया है कि श्री राम और अयोध्‍या न सिर्फ उत्‍तर प्रदेश बल्कि दुनिया भर के हिन्‍दुओं की आस्‍था का प्रतीक हैं।

सुरेश खन्‍ना ने कहा कि राम के बिना दुनिया की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है। हिन्‍दू संस्‍कृति को पाखंड बताने वाली आम आदमी पार्टी के नेताओं की अयोध्‍या यात्रा चुनावी दिखावे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है। अयोध्‍या की मुफ्त यात्रा कराने की बात कर रहे केजरीवाल ने पहले क्‍यों कभी अयोध्‍या और श्री राम को नाम लिया। विपक्ष के लोग एक खास समुदाय के दबाव में अयोध्‍या,मथुरा और काशी को अछूत समझते थे। विपक्ष के लोग मस्जिदों,दरगाहों में जाते थे। टोपी लगाते थे। लेकिन, अयोध्‍या नहीं आते थे। योगी सरकार ने हिन्‍दू आस्‍था के प्रतीक अयोध्‍या का वैभव लौटाने का काम किया है।

उन्होंने याद दिलाया कि केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान किस तरह उत्तर प्रदेश के मजदूरों और अन्य लोगों को दरबदर किया था और उन्हें सब सुविधाओं से वंचित किया था, यह लोग भूले नहीं हैं। केजरीवाल की गंदी राजनीति को उत्‍तर प्रदेश की जनता खूब समझती है और इसका पता भी उन्हे जल्द ही चलेगा।

उत्तर प्रदेश

यूपी के बुलंदशहर में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

Published

on

Loading

बुलंदशहर। यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी क्रम में बुलंदशहर में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुआ और गोली गोकश के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद बदमाश दर्द से चीखता और माफी मांगता नजर आया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गोकश कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘अब गलती नहीं होगी साहब’। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम भी है।

पुलिस को देख कर भागे बदमाश

दरअसल, बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बिसा कालोनी में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखने के बाद कार सवार रुके नहीं और भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी गोकश है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम है। यह संभल का रहने वाला है, जिस पर गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी शाने आलम है और इस पर गोकशी के आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और कुछ गोकशी के समान भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश पुलिस के सामने यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘साहब आज के बाद गलती नहीं करूंगा’, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending