Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Shocking : कांवड़ियाें के भेष में पकड़े गए मुस्लिम युवक, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश में कावंड़ियों को योगी सरकार ने विशेष सुविधाएं मुकम्मल की हैं। कांवड़ियों के आने जाने के रास्तों पर पुलिस काफी मुस्तैद है। लेकिन, इन कांवड़ियों के भेष में कुछ अराजक तत्वों ने भी अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब एक पुलिस वाले से एक कांवड़िये की बाइक टकरा गई। पूछताछ पर जब मामला खुला तो लोगों के होश उड़ गए।

दरअसल,  दोनों युवक मुस्लिम निकले और  इन्होंने अपने नाम ओसामा पुत्र मोहम्मद असलम निवासी लिंक रोड नगर कोतवाली और तैयब हासिम पुत्र आरिफ निवासी पक्का बाग रायवाला थाना मंडी बताए। यह सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए और दोनों से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि वह अपने एक मित्र से मिलने के लिए भगवानपुर गए थे। वापसी लौटते हुए उन्होंने पुलिस चेकिंग की परेशानी बचने के लिए कावंड़ियों के कपड़े पहन लिए थे।

यह मामला सहारनपुर में एसएसपी आवास के पास हुआ। कावंड़ियों के वेष में बाइक दौड़ा रहे इन दोनों युवकों ने कोतवाली देहात के पैरोकार को टक्कर मार दी। कोतवाली देहात में तैनात पैरोकार रफी एसएसपी आवास पर डाक लेने आ रहा था। अभी वह आवास के पास पहुंचा ही था कि अंगोछा लपेटे बाइक पर आ रहे दो युवकों की बाइक पुलिसकर्मी से टकरा गई।

टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी गिर गया और उसे काफी चोटें आई। कांवड ड्यूटी में लगी क्यूआरटी ने सिपाही को उठाया और कांवड़ियां समझते हुए दोनों बाइक सवार युवकों को मौक पर ही रोक लिया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनके दोस्त शिवम ने भागवानपुर में कांवड़ शिविर लगा रखा है।

दोस्त से मिलने के लिए भगवानपुर गए थे और वापसी में लौटते हुए दोस्त शिवम ने ही सलाह दी थी कि कावंड़ियों के भेष में आसानी से निकल जाएंगे वर्ना पुलिस कांवड़ मार्ग से जाने नहीं देगी।

Image Copyright : Google

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending