Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप के पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 3 स्वर्ण

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कुंगफूसंघ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में 15 अक्टूबर 2019 के दिन 11:30 बजे से यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप शुरू हुई।

उत्तर प्रदेश कुंग फू संघ के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि करीब 15 राज्यों के 160 महिला पुरुष कुंगफू खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर सीनियर कैटेगरी में खेल रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमला कान्त गौतम ने प्रतियोगिता का उद्धाटन किया गया। एक रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर कई जिलों से आए हुए कुंगफू के सचिवों व खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय प्रदान किया कार्यक्रम पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रसेन वर्मा उपाध्यक्ष भारतीय कुंग फू संघ ने कुंगफू के इतिहास पर बारीकियों से प्रकाश डालते हुए आज के परिपेक्ष्य में समाज मे इसके प्रभाव और आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कुंग फू एक लोकप्रिय भारतीय खेल है जो कि पूरे विश्व में बहुत तेजी से फैल रहा है। यह कला भारत के द्वारा चीन को चलाई गई थी, जो आज पूरे विश्व में बड़े ही चाव के साथ में खेली जाती है।

इस मौके पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने कुंगफू की कई कलाओं का विहंगम प्रदर्शन करके उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया कौशांबी से आए खिलाड़ियों ने तलवार का प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि किस प्रकार से तलवारबाजी का प्रयोग किया जाए।

जौनपुर से आए खिलाड़ियों ने लाठी का प्रयोग करके दिखाया कि किस प्रकार से साधारण लोग भी अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा झांसी से आए हुए 16 सदस्यों ने एक बेहतरीन
फाइट का प्रदर्शन किया। कल ( 16अक्टूबर 2019 ) सायंकाल 5:00 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबले शुरू हुए जिसमें परिणाम निम्नानुसार है –

पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीते

बेयर हैन्ड प्रतियोगिता
में कौशिकी मिश्रा स्वर्ण पदक, लखनऊ
शिवांगी नारायण ने जीता रजत पदक, कानपुर
हिमा जयसवाल कांस्य पदक, बहराइच

ताई ची प्रतियोगिता में आशिका अग्रवाल ने जीता स्वर्ण पदक
मोहिनी सिंह ने जीता रजत पदक, जौनपुर

ज्योति देवी गोंडा , कान्स्य

सचिन, स्वर्ण पदक लखनऊ

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending