प्रादेशिक
जनपद स्तर पर गांवों के भजन-कीर्तन एवं रामलीला मंडलियों की सूची बनायी जाए एवं कार्यक्रमों का डॉक्युमेंटेशन किया जाएः डॉ नीलकंठ तिवारी
लखनऊ स्थित पर्यटन भवन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कला, साहित्य एवं संस्कृति जगत के विशेषज्ञों एवं संबंधित अधिकारियों पर की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को रेखांकित करने वाला बृहद आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं साथ ही संबंधित विशेषज्ञों की राय भी ली गई। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग श्री मुकेश मेश्राम, लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, कलाकार एवं जनपदों के अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने कहा, ‘जनपद स्तर पर प्रत्येक गांव के भजन-कीर्तन एवं रामलीला मंडलियों की सूची बनायी जाए एवं कार्यक्रमों का डॉक्युमेंटेशन किया जाए।’
साथ ही उन्होंने प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घरों को स्मारक संग्रहालय का रूप देने के संबंध में अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने, कार्यक्रमों से युवाओं विशेषकर छात्रों को जोड़ने एवं आजादी के गुमनाम सेनानियों के जीवन पर केंद्रित पुस्तक लेखन को प्रोत्साहित करने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस उत्सव को हमें जनभागीदारी के माध्यम से जनआंदोलन का रूप देना है।’
बैठक के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तिवारी ने सम्बंधित अधिकारियों से प्रयागराज में आयोजित होने वाली बहुभाषीय कवि सम्मेलन, गोरखपुर में प्रस्तावित रंगोत्सव एवं लखनऊ में प्रस्तावित पेंटिंग कार्यक्रम की प्रगति का ब्यौरा लिया।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा