मुख्य समाचार
योगी सरकार ने पूरा किया वादा, 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ
लखनऊ। भाजपा ने कृषि विकास का जो संकल्प लिया थे योगी सरकार ने उसे 4 साल में पूरा कर दिखाया । विधान सभा चुनाव में जारी भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों से किए गए वादों को राज्य सरकार ने चार साल में पूरा कर दिया । 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के ऋण मोचन से शुरू हुआ सिलसिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना से लेकर रिकार्ड कृषि उत्पादन और देश में सबसे ज्यादा अनाज खरीद तक जारी है।
योगी सरकार ने प्रदेश में कृषि विकास की नई नींव रखी। कुछ साल पहले तक घाटे का सौदा मानी जाने वाली खेती को तकनीक के तालमेल से लाभ का सौदा बना कर किसानों को दोगुनी आय की सौगात दे दी। गन्ना किसानों को रिकार्ड भुगतान कर उनकी किस्मत बदल दी । राज्य सरकार ने 4 साल में 45.74 लाख गन्ना किसानों को 1 लाख 40 हजार करोड रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है।
बढ़ा उत्पादन किसान हुए खुशहाल
कृषि, किसान और खेतिहर मजदूर तीनों के विकास का वादा पूरा करते हुए योगी सरकार ने न सिर्फ रिकार्ड अनाज उत्पादन और खरीद का रिकार्ड बनाया बल्कि खरीद प्रक्रिया से बिचौलियों को बाहर करते हुए 72 घंटे में किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया।
वर्षवार यूपी में कृषि उत्पादन
वर्ष 2014-2015 – 389.28 लाख मी0 टन
वर्ष 2016-2017 – 557.46 लाख मी0 टन
वर्ष 2018-2019 – 604.15 लाख मी0 टन
वर्ष 2019-2020 – 601.84 लाख मी0 टन
वर्ष 2020-2021 – 624.19 लाख मी0 टन
धान खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 4,453
कार्यकारी लक्ष्य (लाख मी.टन) – 55.000000
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 13,05,929
कुल खरीद (मी.टन) – 6684277.433290
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 124918880242.07 रुपए
मक्का खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 110
कार्यकारी लक्ष्य (लाख मी.टन) – 18.000000
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 24,859
कुल खरीद (मी.टन) – 106412.680000
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 1968634580 रुपए
गेंहू खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 5678
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 1298284
कुल खरीद (मी.टन) – 5641202.205260
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 111411898765.17 रुपए
गन्ना भुगतान
अब तक कुल रू.137,891 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2019-20 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2018-19 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2017-18 के कुल देय गन्ना मूल्य रू. 35,463.71 करोड़ के सापेक्ष रू. 35,442.14 करोड़ का भुगतान कराया जा चुका है, जो कुल देय का 99.94 प्रतिशत है।
कृषि विकास की दिशा में योगी सरकार के बड़े कदम
गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को मिला प्रोत्साहन
भदोही और गोरखपुर में वैटेनरी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव
गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तरप्रदेश का देश में प्रथम स्थान
देश के कुल चीनी उत्पादन में लगभग 50% हिस्सेदारी
कोरोना काल में भी 119 चीनी मिलों का कराया सफल संचालन
रमाला, बागपथ चीनी मिल की पेराई क्षमता हुई 5,000 टीसीडी
पिपराइच, गोरखपुर में 5,000 टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल
मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल
91 चीनी मिलों को लॉकडाउन में सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस
गन्ना मिलों द्वारा 1500 करोड़ रुपए की बिजली का उत्पादन
मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू
पिपराइच में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू
खेल-कूद
IND VS AUS: शतक जड़कर नितीश रेड्डी ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में भी एंट्री मारी।
नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम मैच में पीछे थी, लेकिन युवा ऑलराउंडर ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। नीतीश शेट्टी जिस वक्त अपना पहला टेस्ट शतक बना रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। शतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया।
127 रन की पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए। फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।
रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था। मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड2 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
खेल-कूद1 day ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया