मनोरंजन
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
जब कभी आपको आपके काम के लिए सम्मानित किया जाता है तो ज़िम्मेदारियां और उत्साह और बढ़ जाता है… ऐसे ही युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्द फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा द्वारा 31वें UPAA अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया… इस अवार्ड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई… साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया…
कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया… उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला का सम्मान करते हैं… बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देते हैं…. इनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता राहुल रॉय और अभिनेता रजनीश दुग्गल का भी भव्य स्वागत किया गया… संस्था के संरक्षक और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने मेहमानों का स्वागत किया… साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं… साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया… नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं और अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं… इस अवार्ड शो में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया… कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए… जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), , विनीत सिंह (एमएलसी), डॉ. जी. के. गोस्वामी (एडीजी) और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक ,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बारोट शामिल हुए…
इस अवार्ड शो में बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया… जिनमें प्रसिद्द फिल्म निर्माता और निर्देशक सुनील दत्त, (इम्पा के अध्यक्ष) व निर्माता-निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य, और सारेगामा फेम प्लेबैक सिंगर विनीत कुमार को सम्मानित किया गया… इसके अलावा फिल्म अभिनेताओं में अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेता फैज़ान कुरैशी, अभिनेता अनिल रस्तोगी, अभिनेता रजनीश दुग्गल, अभिनेता शरद मल्होत्रा, अभिनेता विक्रम कोचर, अभिनेता संजय गंगनानी, अभिनेता मनीष राय सिंघानिया, अभिनेता रणदीप राय, अभिनेता रोहन गंगोतरा, व अभिनेत्रियों में अभिनेत्री चाहत खन्ना, अभिनेत्री गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शायनी दीक्षित, अभिनेत्री कनक पांडेय, अभिनेत्री नियति सुरेश फतनानी भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, समेत कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया… इनके अलावा इमरजेंसी एंड ट्रामा सेण्टर मेदांता के हेड डॉक्टर लोकेन्द्र गुप्ता समेत शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े भी कई लोगो को सम्मानित किया गया…
मनोरंजन
बाइक सवार बैंक कर्मी से मारपीट करने वाले यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने बाइक सवार बैंक कर्मी से मारपीट करने वाले यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। थाना फेस-3 पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-61 के पास से गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया पर आरोप है कि कार से बाइक टकराने का आरोप लगाकर बाइक सवार पीड़ित की बेरहमी से सरेराह पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी ने पिटाई की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से वायरल कर दिया था।
पीड़ित की दी शिकायत पर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 16 दिसम्बर को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत यूट्यूबर राजबीर सिसौदिया द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी। उक्त घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुयी।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार टकराने पर उसे गुस्सा आ गया था। इस गुस्से में आरोपी ने उसे थप्पड़ जड़ दिये।
नोएडा में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। घटना पर्थला फ्लाईओवर के पास हुई। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन सिसोदिया लगातार थप्पड़ बरसाए जा रहे थे। वीडियो में राजवीर गाली-गलौज करते हुए उस व्यक्ति को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहा है, गालियां भी दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने राजवीर सिसोदिया की जमकर आलोचना करते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की। वीडियो में मार खाता हुआ व्यक्ति राजीव सिसोदिया से हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन यूट्यूबर को उसके ऊपर दया नही आई। वह लगातार गालियों की बौछार करते हुए उस पर थप्पड़ बरसा रहा है। यह घटना थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत पर्थला फ्लाईओवर की बताई गई। गाजियाबाद के यूट्यूबर ने सोमवार रात रोडरेज की घटना के बाद एक व्यक्ति पर बेरहमी से थप्पड़ों की बौछार कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि मार खाने वाला व्यक्ति एक निजी बैंक में काम करता है। पीड़ित की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के डेल्टा-1 के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर जा रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति2 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के मुंबई में हुए नाव हादसे में 13 लोगों की मौत, सीएम की तरफ से 5 लाख का मुआवजा