Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपीआईटीएस-2024 : विजिटर्स को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करा रही योगी सरकार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने की दिशा में बुधवार का दिन एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 (यूपीआईटीएस-2024) के भव्य आयोजन के दौरान योगी सरकार विजिटर्स के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। उल्लेखनीय है प्रदेश में योगी सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ में 72 देशों के विजिटर्स आ रहे हैं। इनमें खरीदार, कलाकार समेत विभिन्न दिग्गज वैश्विक कंपनियों के सीईओ व प्रेसीडेंट हिस्सा लेंगे। ऐसे में, योगी सरकार आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी विजिटर्स को वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज का एक्सेस उपलब्ध करा रही है।

डेडिकेटेड वेबसाइट व ऐप बन रहा मददगार

विजिटर्स यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की वेबसाइट के जरिए लॉग इन कर डिजिटल एक्सेस प्राप्त कर रहे हैं। इसी के साथ, यूपीआईटीएस 2024 को लेकर एक मोबाइल ऐप भी क्रियान्वित किया गया है जो कार्यक्रम से जुड़े हर एक पहलू की जानकारी विजिटर्स को उपलब्ध कराता है। यह ऐप एंड्रॉयल व आईओएस इनेबल्ड है और इवेंट, इवेंट अजेंडा, ब्रोशर, फेयर डायरेक्टरी, फेयर फैसिलिटीज, शटल सर्विस, वेन्यू तथा कॉन्टैक्ट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। साथ ही, यह पेमेंट गेटवे व देश विदेश से आयोजन में आ रहे विजिटर्स को होटल उपलब्ध कराने का माध्यम भी बन रहा है। इसके अतिरिक्त, नोएडा व ग्रेटर नोएडा के जिन तीन रूट्स पर फ्री शटल सर्विस का संचालन किया जा रहा है उसकी सारणी भी विजिटर्स के लिए एप पर उपलब्ध है। वहीं, क्यूआर कोड बेस्ड डिजिटल एंट्री व पार्किंग लॉट की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

वीवीआईपी लाउंज की होगी सुविधा, विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता होगी सुनिश्चित

इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए पूरी दुनिया से आ रहे विजिटर्स की सुविधा को देखते हुए आयोजन स्थल पर वीवीआईपी लाउंज का निर्माण किया गया है जो कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। आयोजन में आने वाले विजिटर्स को उत्तर प्रदेश के स्थानीय स्वाद समेत टॉप ग्लोबल कुजीन का स्वाद भी मिलेगा। इसी प्रकार, आयोजन में बी2बी, बी2सी समेत कई मीटिंग्स होंगी जिनका शेड्यूल विजिटर्स की विजिटिंग एलिजिबिलिटी के आधार पर होगा। वहीं, विभिन्न सेक्टोरल सेशंस में उनकी सहभागिता का भी ऐप माध्यम बनेगा। इसके अतिरिक्त, आयोजन के दौरान लेजर शो व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजिटर्स समेत स्थानीय लोग भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसी प्रकार, कार्यक्रम में ओडीओपी, ग्रामोद्योग खादी, बुनकर, पारंपरिक उत्पादों समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स की एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी आधारित फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा जो इस पांच दिनी कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending