Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

UPSC नतीजे घोषित, कर्नाटक की नंदिनी बनीं टॉपर, यहां देखिए पूरा रिजल्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कर्नाटक की के आर नंदिनी यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान औरगोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लडक़े और 7 लड़कियां हैं।

लिखित परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गयी थी और इस साल मार्च से मई के बीच साक्षात्कार आयोजित किये गये थे। इन्हीं के आधार पर यह ये परिणाम घोषित किये गये हैं। कुल 1099 उम्मीदवारों ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है। आयोग ने इन सभी लोगों की नियुक्ति की सिफारिश की है। परिणाम के अनुसार 500 सामान्य अभ्यर्थी, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी अभ्यर्थी और 89 एसटी अभ्यर्थी पास हुए हैं।

परीक्षा परिणाम से बेहद खुश टॉप पोजीशन हासिल करने वालीं नंदिनी ने बताया कि वह हमेशा आईएएस बनना चाहती थीं। नंदिन ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का एग्जाम दिया था। उन्होंने बेंगलुरु के एम. एस. रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजिनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी। आईआरएस ऑफिसर नंदिनी का यह चौथा प्रयास था।

टॉप 10 उम्मीदवार
1. नंदिनी के आर, 2. अनमोल शेर सिंह बेदी, 3. गोपालकृष्ण रोनांकी, 4. सौम्या पांडेय, 5. अभिलाष मिश्रा, 6. कोठामासू दिनेश कुमार, 7. आनंद वर्धन, 8. श्वेता चौहान, 9. सुमन सौरव मोहंती, 10. बिलाल मोहीउद्दीन भट

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending