Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आतंकवाद पर लगाम के लिए ली जाएगी प्रौद्योगिकी की मदद : ओबामा

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी की मदद लेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने शुक्रवार को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आतंकवाद से निपटने के लिए हम प्रौद्योगिकी की मदद लेने जा रहे हैं। प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी, विश्लेषण किया जाएगा कि किस प्रकार हम आतंकवादी वारदातों को रोकने में कामयाब हो सकते हैं और यह भी कि क्या प्रौद्योगिकी की मदद से हम संदिग्ध आतंकवादियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही रोक सकते हैं?”

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में इसी माह की शुरुआत में सैयद रिजवान फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक द्वारा की गई गोलीबारी के बाद से यहां नागरिक सुरक्षा को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है। इस गोलीबारी में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले दंपति का झुकाव चरमपंथ की ओर था।

ओबामा ने माना कि इस तरह चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित किसी एक व्यक्ति या दो व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले वारदात के बारे में पता लगा पाना मुश्किल है।

ओबामा ने कहा, “हमें लगता है कि किसी भी सरकार के लिए एक-एक व्यक्ति के टेक्स्ट मैसेज या ई-मेल अथवा सोशल मीडिया पर निगरानी कठिन है। इस तरह के संदेश सार्वजनिक तौर पर नहीं पोस्ट किए जाते। फिर इसमें व्यावहारिकता की बात भी आती है, जो एक स्तर पर दुरूह हो जाती है।”

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की रोकथाम के लिए सरकार कानून एवं मूल्यों के अनुरूप प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending