प्रादेशिक
उत्तर प्रदेश में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के तूफान में 15 लोगों की मौत, सात घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार देर रात चली तेज आंधी व तूफान में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। राज्य सरकार की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के चलते 15 लोगों की जान चली गई। मुरादाबाद में सात, मेरठ में दो, मुजफ्फरनगर में दो, अमरोहा में एक और संभल में तीन लोगों की मौत हुई है।
15 people died, 9 injured across Moradabad, Muzaffarnagar, Meerut, Amroha and Sambhal districts after thunderstorm yesterday.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2018
गौरतलब है कि दिनभर भीषण गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार रात अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूलभरी आंधी चली। इस वजह से कई जगह पेड़, होर्डिग और बैनर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ जबकि कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
मुरादाबाद में तेज आंधी-पानी से 3 बच्चों सहित 6 लोग मरे
मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार रात नौ बजे आई तेज आंधी और बारिश में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार रात आई तेज आंधी और बारिश से पूरे जिले में हाहाकार की स्थिति बनी रही। जहां-तहां लोग खुद को बचाते दिखे। कई जगह बीच सड़क पर पेड़ गिर गए। जाम के हालात पैदा हुए। कई जगह पेड़ खड़ी कार पर गिर पड़े। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से पूरा शहर ब्लैकआउट रहा। इस आंधी-बारिश में जिला प्रशासन ने जनपद में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, तेज आंधी और बारिश में जिले के जमालपुर मुंडा नगला काठ निवासी साबिर (27 वर्ष), फतेहाबाद बिलारी निवासी नन्हे (26 वर्ष), जैतपुर पट्टी निवासी नजाकत की बेटी अदीबा (10 वर्ष), महलकपुर माफी निवासी फुरकान (25 वर्ष), पीतल बस्ती निवासी लाल (8 वर्ष) और ग्राम भैंसिया निवासी पूरन के बेटे सोनू (12 वर्ष) की दीवार के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
शनिवार सुबह से बदली छाई, गर्मी व उमस से राहत
लखनऊ व उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बदली छाई हुई है, जिससे गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उप्र के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की उम्मीद है। चक्रवाती स्थिति का निर्माण होने की वजह से अगले 24 घंटों तक मौसम सुहावना बना रहेगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन में धूप निकलेगी, लेकिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अलावा, शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, बनारस का 23.2 डिग्री, कानपुर का 19 डिग्री, इलाहाबाद का 21.1 डिग्री और झांसी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (इनपुट आईएएनएस)
उत्तर प्रदेश
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।
मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर