Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंड : देहरादून पहुंचेंगे कांग्रेस के बागी विधायक

Published

on

उत्तराखंड : देहरादून पहुंचेंगे कांग्रेस के बागी विधायक

Loading

उत्तराखंड : देहरादून पहुंचेंगे कांग्रेस के बागी विधायक

देहरादून| उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से ही यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के बागी विधायक भी गुरुवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपराह्न् बाद दून पहुंचने वाले इन विधायकों के रहने की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के आवास पर होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विजय बहुगुणा का आवास बीजापुर में आसपास ही है।

प्रदेश में सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने विधायकों को देहरादून ले आई है। कांग्रेस के विधायक पहले से ही दून में डेरा डाले हुए हैं।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ कहा कि बागी विधायकों की वापसी का कोई सवाल नहीं उठता।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस में इस बात की भी चर्चा है कि बहुमत साबित करने के लिए समझौते की राह निकाली जा सकती है। ऐसे में बागी कांग्रेस विधायकों का देहरादून में मौजूद रहना कांग्रेस में इन चर्चाओं के बाजार को गर्म करने वाला भी साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने 31 मार्च को होने वाले शक्ति परीक्षण पर बुधवार को रोक लगा दी थी। इस मामले में अब अगली सुनवाई छह अप्रैल को होनी है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending