Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू

Published

on

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन

Loading

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन

देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन पर प्रदेश की सियासी पार्टियां ही नहीं बल्कि समस्त उत्तराखंड की जनता भी सकते में आ गई है। एक समाचार चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए इस स्टिंग आपरेशन में सीएम हरीश रावत ने जो कहा वह अविश्वसनीय है। सीएम ने कहा कि यदि बागी विधायक चाहें तो वे वापिस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, उन्हें जो विभाग चाहिए लेलें और 25 करोड़ तो क्या 30 करोड़ कमाकर ले जायें।

उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरीश रावत को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, उनकी सरकार अल्पमत में है। और यह सरकार कितनी भ्रष्ट है यह मुख्यमंत्री के स्टिंग से साफ जाहिर होता है। सीएम ने कितनी बेशर्मी से कहा है कि आएं और कमाकर ले जाये, मैं आंखें बंद कर लूंगा। यह उत्तराखंड की जनता से धोखा है। क्या यही सब देखने के लिए उत्तराखंड की जनता ने बलिदान दिया था। उत्तराखंड को लूट की मंडी बना दिया गया है। जिस जनता ने उन्हें अपना नेता चुना, आज वही नेता कह रहा है कि जिसको जो कमाना है कमा ले, मैं उसमें कोई दखलंदाजी नहीं करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी कहा है कि हरीश रावत की सरकार अल्पमत में है और उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रति शासन लगाने की मांग भी की।

दूसरी ओर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर आदि शहरों में आज रात से धारा 144 लागू कर दी गयी है। विधायकों के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति से मिला और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। भाजपा और बागी कांग्रेस विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की संलिप्तता दिखाने वाले स्टिंग आपरेशन के सामने आने के बाद वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने आज आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं।

यहां एक बयान में खंडूरी ने कहा, ‘उत्तराखंड में मौजूदा कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। विधायकों को धन के बल पर अपने पक्ष में लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं और उन्होंने खुली लूट मचा रखी है। पौड़ी गढ़वाल से सांसद खंडूरी ने कहा कि इस सरकार की भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है और इसका फायदा उठाकर माफिया प्रदेश को लूट खसोट करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये उनकी तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2011 में एक सख्त लोकायुक्त कानून बनाया था जिसे विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित करवा कर राष्ट्रपति को भेजा गया था जिसे उनकी सहमति भी मिल गयी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उस पर रोक लगा दी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending