Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

बर्बरता: युवती को टक्कर मार घसीटते रहे, LG बोले- मेरा सिर शर्म से झुक गया

Published

on

death

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एकबार फिर शर्मसार हुई यहां के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई जो किसी का भी दिल दहला सकती है। यहां शराब के नशे में धुत रईसजादों ने तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें

Health News : शरीर में विटामिन डी की कमी से हो सकती हैं भयंकर बीमारियां, इन चीज़ों को खाइए

उप्र: दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर ससुराल में दिखाकर तुड़वा दी शादी

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर की पार्टी मनाकर 01 जनवरी को तड़के 4 बजे कार से लौट रहे पांच युवकों ने स्कूटी से जा रही लड़की को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। पुलिस का दावा है कि लड़की कार में फंस गई और उसकी सारी हड्डियां टूट गईं। लड़की के दोनों पैर, सिर और शरीर के अन्य हिस्से भी बुरी तरह कुचल गए।

रोहिणी जिले के कंझावला थाने में किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही बलेनो में एक शव लटक रहा है। उसने कार का नंबर भी बताया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी बरामद कर ली गई है।

20 साल की लड़की के साथ बर्बरता से उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना हैरान हैं। एलजी ने ट्वीट किया, ‘कंझावला-सुल्‍तानपुरी में आज सुबह हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं ऐसा करने वालों की हैवानियत भरी असंवेदनहीनता से हैरान हूं।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है। यहां तक कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस ने बताया नए साल की सुबह दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट में एक लड़की का नग्न हालत में शव मिला। रविवार तड़के 4 बजे कंझावला इलाके में 20 साल की लड़की का यह शव मिला। उस पर चोट के ताजा निशान थे।

शव देखकर हर किसी ने ‘अनहोनी’ की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने इसे हादसा बताया और सुल्तानपुरी थाने में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया। टक्कर लगने से जमीन पर गिरी युवती के कार के टायर के बीच में फंस जाने पर चालक उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

घटना को लेकर युवती के मामा ने निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ युवती की मां ने भी बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। बिटिया का क्षत-विक्षत शव देखकर वह गश खाकर गिर गईं।

परिवार की आजीविका चला रही थी युवती

मृतका की मां रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है उनसे अपनी बिटिया का शरीर देखा नहीं जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी घर का खर्च चला रही थी। कुछ साल पहले भी उसका सड़क दुर्घटना हुई थी,लेकिन उसमें उसे हल्की चोटें आई थी। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की गई है। बिटिया के साथ कुछ गलत भी किया गया है।

शराब के नशे में धुत थे कार सवार पांच युवक

घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपितों का कहना था कि वे शराब के नशे में धुत थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे। गिरफ्तार पांचों आरोपितों के नाम दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल है।

फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपितों से बरामद कार से फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। कार में शराब की बोतलें, ग्लास या नमकीन जैसा कोई सामान नहीं मिला है। सभी के खून के नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि आरोपितों ने शराब पी रखी थी या नहीं।

Vandalism in delhi, Vandalism in delhi latest news, Vandalism in delhi news, Vandalism in capital delhi,

Continue Reading

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending