जुर्म
बर्बरता: युवती को टक्कर मार घसीटते रहे, LG बोले- मेरा सिर शर्म से झुक गया
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एकबार फिर शर्मसार हुई यहां के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई जो किसी का भी दिल दहला सकती है। यहां शराब के नशे में धुत रईसजादों ने तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें
Health News : शरीर में विटामिन डी की कमी से हो सकती हैं भयंकर बीमारियां, इन चीज़ों को खाइए
उप्र: दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर ससुराल में दिखाकर तुड़वा दी शादी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर की पार्टी मनाकर 01 जनवरी को तड़के 4 बजे कार से लौट रहे पांच युवकों ने स्कूटी से जा रही लड़की को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। पुलिस का दावा है कि लड़की कार में फंस गई और उसकी सारी हड्डियां टूट गईं। लड़की के दोनों पैर, सिर और शरीर के अन्य हिस्से भी बुरी तरह कुचल गए।
रोहिणी जिले के कंझावला थाने में किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही बलेनो में एक शव लटक रहा है। उसने कार का नंबर भी बताया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी बरामद कर ली गई है।
20 साल की लड़की के साथ बर्बरता से उपराज्यपाल वीके सक्सेना हैरान हैं। एलजी ने ट्वीट किया, ‘कंझावला-सुल्तानपुरी में आज सुबह हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं ऐसा करने वालों की हैवानियत भरी असंवेदनहीनता से हैरान हूं।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है। यहां तक कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।
My head hangs in shame over the inhuman crime in Kanjhawla-Sultanpuri today morning and I am shocked at the monstrous insensitivity of the perpetrators.
Have been monitoring with @CPDelhi and the accused have been apprehended. All aspects are being thoroughly looked into.— LG Delhi (@LtGovDelhi) January 1, 2023
Even as every possible support/help and beyond, to the family of the victim will be ensured, I appeal to all to not resort to opportunistic scavenging. Let's together work towards a more responsible and sensitive society.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) January 1, 2023
पुलिस ने बताया नए साल की सुबह दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट में एक लड़की का नग्न हालत में शव मिला। रविवार तड़के 4 बजे कंझावला इलाके में 20 साल की लड़की का यह शव मिला। उस पर चोट के ताजा निशान थे।
शव देखकर हर किसी ने ‘अनहोनी’ की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने इसे हादसा बताया और सुल्तानपुरी थाने में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया। टक्कर लगने से जमीन पर गिरी युवती के कार के टायर के बीच में फंस जाने पर चालक उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना को लेकर युवती के मामा ने निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ युवती की मां ने भी बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। बिटिया का क्षत-विक्षत शव देखकर वह गश खाकर गिर गईं।
परिवार की आजीविका चला रही थी युवती
मृतका की मां रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है उनसे अपनी बिटिया का शरीर देखा नहीं जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी घर का खर्च चला रही थी। कुछ साल पहले भी उसका सड़क दुर्घटना हुई थी,लेकिन उसमें उसे हल्की चोटें आई थी। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की गई है। बिटिया के साथ कुछ गलत भी किया गया है।
शराब के नशे में धुत थे कार सवार पांच युवक
घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपितों का कहना था कि वे शराब के नशे में धुत थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे। गिरफ्तार पांचों आरोपितों के नाम दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल है।
फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपितों से बरामद कार से फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। कार में शराब की बोतलें, ग्लास या नमकीन जैसा कोई सामान नहीं मिला है। सभी के खून के नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि आरोपितों ने शराब पी रखी थी या नहीं।
Vandalism in delhi, Vandalism in delhi latest news, Vandalism in delhi news, Vandalism in capital delhi,
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
ऑफ़बीट9 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी