मुख्य समाचार
अफसरों के दोहरा मापदंड अपनाने से हो रही घटनाएं
4 साल पहले भी इसी जेल में पीटे गए थे अधीक्षक व अफसर
राकेश यादव
लखनऊ। वाराणसी जेल में शनिवार को एक बार फिर एक फरवरी 2012 की यादों को ताजा कर दिया। घटना में यदि कोई फर्क था तो वह कि उस समय अधिकारी दूसरे थे किंतु हालात बिलकुल यही थे। वाराणसी जेल में बंदियों के उपद्रव का मामला कोई नई बात नहीं है। यहां अधिकारी पीटे जाते है और बदले जाते है लेकिन हालात जस के तस ही बने रहते है। हकीकत यह है कि प्रदेश की इस अतिसंवेदनशील जेल में जेल अफसरों के बंदियों के प्रति दोहरा मापदंड अपनाने की वजह से घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। विभाग के मंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारी सब कुछ जानकार चुप्पी साधे हुए है। शनिवार की सुबह एक बार फिर वाराणसी की जिला जेल बंदियों और अफसरों का अखाड़ा बन गई। मामला वहीं पुराना। गरीब व निरीह बंदियों का आरोप था कि जेल में तैनात अफसर बंदियों के साथ दोहरा मापदंड अपना रहे है। दबंग एवं असरदार बंदियों को मोटी रकम लेकर वह सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिनका जेल नियमों में कोई प्रावधान ही नहीं है वहीं गरीबों का खूलेआम शोषण किया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक वाकया जेल में सुविधाओं को लेकर हुआ। जेल प्रशासन के अधिकारी दबंग एंव असरदार बंदियों की मुलाकात जेल के भीतर हाते में कराते हैं वहीं निरीह बंदियों को परेशान किया जाता है। इसी प्रकार दबंगों को अनाधिकृत वस्तुएं मुहैया कराई जाती है जबकि गरीबों की वैध वस्तुओं को तक को रोक दिया जाता है। इसी को लेकर कुछ बंदियों ने परेड का निरीक्षण करने गए डिप्टी जेलर से कहा तो उन्होंने उनकी शिकायत सुनने के बजाए उन्हें ही लताड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बंदियों ने एकजुट होकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हालात बदतर होता देख इसकी सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसे जेल के हालात को सामान्य करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है ठीक इसी तरह बीत एक फरवरी 2012 को तत्कालीन जेल अधीक्षक कैप्टन एसके पांडे ने जब बंदियों को मनमानी सुविधाएं देने पर अंकुश लगाने की कोशिश की थी उस वक्त भी बेकाबू बंदियों ने अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को पीट दिया था। इसके घटना के बाद हरकत में आए शासन ने आनन-फानन में इस बार की तरह की अधिकारियों को निलंबित करते हुए अन्य स्थानों पर तैनात कर दिया था। उधर इस बाबत जब महानिरीक्षक कारागर देवेंद्र सिंह चैहान से बात करने का प्रयास किया गया तो दिनभर उनका फोन व्यस्त मिला।
7 घंटे कैद रहे जेल अधीक्षक
जिला जेल के अधीक्षक आशीष तिवारी अपनी ही जेल में लगभग सात घंटे तक बंदी रहे। जिला प्रशासन ने बंदियों की कई मांग मान ली थी इसके बाद भी बंदी उन्हें रिहा कराने का तैयार नहीं हुए हैं। सुबह से ही जिला जेल में आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी से लेकर जिले भर की फोर्स तैनात रही, फिर भी बंदियों की इच्छा के बाद ही जेल अधीक्षक को रिहा हो पाये।
अधीक्षक, जेलर निलंबित, बीडी पांडे को बनाया नया अधीक्षक
बंदियों के आक्रोश को देखते हुए डीएम वाराणसी ने वाराणसी जिला जेल के अधीक्षक आशीष तिवारी, जेलर विजय कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। डीएम ने हालात का नियंत्रित करने के लिए जेल को प्रभार एसीएम चतुर्थ के हवाले कर दिया था। उधर घटना के बाद सकते में आए शासन के निर्देश मुरादाबाद में तैनात प्रोन्नति पाए अधीक्षक बीडी पांडे को जिला जेल में तबादला कर दिया। देर रात श्री पांडे ने जेल को प्रभार संभालने की संभावना जताई जा रही है।
जेलों में अब तक हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं
-29 जुलाई 2015 को मेरठ बच्चा जेल में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक दर्जन घायल हुए थे।
-5 सितम्बर 2015 में जौनपुर जिला कारागार में बंदीरक्षकों की पिटाई से कैदी श्याम यादव की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ, बंदीरक्षक समेत सात लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे।
-3 मार्च 2015 एटा जेल में सुबह कैदियों ने जमकर बवाल किया, बताया जाता है कि बैरक में चेंकिग के दौरान मोबाइल सिम मिलने पर उपद्रव शुरु हुआ था। इस घटना में कैदी और कई बंदीरक्षक घायल हुए थे।
-7 सितम्बर 2015 को मुजफ्फनगर कारागार के जेलर व डिप्टी जेलर को इसलिए निलम्बित कर दिया गया क्योंकि वह अपराधियों को सुविधा शुल्क लेकर मदद करते थे। डीएम की जांच के बाद कार्रवाई हुई थी।
-3 अक्टूबर 2015 फिरोजाबाद जिला कारागार में कैदी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। कैदियों को बंदी रक्षकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दर्जनों की संख्या में कैदी घायल हुए थे।
-8 अगस्त 2013 में कन्नौज जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हंगामा हुआ, बंदी का आरोप था सुविधा शुल्क न देने पर बंदियों के साथ बदसलूकी करते थे।
-21 मार्च 2012 को मऊ जेल में साथी की मौत के बाद कैंदियों ने जमकर खूनी खेल खेला था। कैदियों ने डिप्टी जेलर पर आरोप लगाते हुए उन पर पथराव किया।
-10 मार्च 2012 बस्ती जेल में बवाल हुआ तो कैदियों का हमला पहले जेल प्रशासन ने झेला और इसके बाद पुलिस से भी झड़प हुई, इस मामले में आगजनी-तोड़फोड़ करने वाले चार सौ कैदियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ,लेकिन जांच रिपोर्ट के आधार पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना में एक कैदी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं