Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वाराणसी में इस बार निर्माणाधीन फ्लाईओवर की एक प्लेट अचानक गिरी….

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 16 दिन के बाद एक दूसरा हादसा हुआ। शुक्रवार तड़के जब वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट के बीच बन रही फोरलेन सड़क पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की एक प्लेट अचानक गिर गई। पर इस घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया, जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार स्थित एनएच 31 पर चमाव गेट के पास बन रहे इस फ्लाईओवर का काम काफी तेजी से चल रहा है। जिस समय शटरिंग-प्लेट गिरी उस दौरान वहां पर वाहनों का आवागमन नहीं था।

मामले को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया, मौके पर मौजूद एनएचएआई के कर्मियों की सजगता से जल्द ही प्लेट और शटरिंग को उतार लिया गया। मामले की जांच करवाई जाएगी।

फ्लाईओवर निर्माण के कारण रूट डाइवर्ट किया गया है, जिस कारण मौके पर किसी भी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है।

इस बीच वाराणसी प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने घटना की जांच अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र पांडेय को सौंपते हुए शीघ्र रिपोर्ट पेश कराने का निर्देश दिया है। (इनपुट आईएएनएस)

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending