मनोरंजन
तनुश्री दत्ता को मिला वरुण धवन का साथ, कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली। हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद कई बॉलीवुड एक्टर्स उनके सपोर्ट में आगे आए। अब इन नामों में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार वरुण धवन की।
यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर मुखर होने पर तनुश्री के साहस की दाद दी। रविवार को 9वें जागरण फिल्मोत्सव के समापन के मौके पर वरुण से तनुश्री के इन आरोपों के बारे में सवाल किया गया जिस पर वरुण ने खुलकर अपने विचार रखे।
वरुण ने कहा, “मैं ‘सुई धागा’ में व्यस्त था, इसलिए मैं पूरी कहानी सुन नहीं पाया लेकिन मुझे लगता है कि कार्यस्थल पर सम्मान बहुत जरूरी है, फिर चाहे वह एक महिला का हो, पुरूष का या फिर बच्चे का। हमें सभी के लिए हमारी इंडस्ट्री को सुरक्षित बनाना है और यदि कोई इस मुद्दे के बारे में खुलकर बोल रहा है तो हमें उन्हें सुनना चाहिए। इस बारे में बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए और मैं उनके साहस की दाद देता हूं।”
आपको बता दें कि वरुण को जागरण फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘अक्टूबर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। हाल ही में रिलीज हुई वरुण की फिल्म ‘सुई धागा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 3 दिनों में 35 करोड़ की कमाई कर ली है।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख