मनोरंजन
विक्की कौशल ने कटरीना संग सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘जल्द करूंगा सगाई’
विक्की कौशल अपनी फिल्म सरदार उधम की रिलीज के बाद से हो रही तारीफों का लुत्फ उठा रहे हैं। एक्टर ने अब अपने रोके की अफवाहों के बारे में भी खुलासा किया है, जो उनकी फिल्म के प्रचार के बीच शुरू हुई थीं। दरअसल कुछ हफ्ते पहले, विक्की की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ उनकी इंगेजमेंट की अफवाह थी,जबकि ये अफवाहें झूठी निकलीं। अभिनेता से हाल ही में उनके पर्सनल लाइफ के लिए उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया।
बता दें कि अफवाह फैलाने के लिए पापराज़ी को दोषी ठहराते हुए, विक्की ने हस्ते हुए कहा, ‘यह खबर आपके दोस्तों द्वारा प्रसारित की गई थी। मैं जल्द ही सगाई कर लूंगा, जब समय सही होगा। उसका भी समय आएगा।’ पिछले काफी समय से विक्की और कैटरीना के रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही हैं। उरी अभिनेता कभी-कभी कैटरीना से मिलने जाते हैं और वह भी शुक्रवार को सरदार उधम की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं।
कैटरीना ने शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ की। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘@shoojitsircar क्या विजन है, इतनी खूबसूरत फिल्म, शुद्ध मिलावट रहित कहानी – @vickykaushal सिर्फ शुद्ध प्रतिभा,ईमानदार, दिल तोड़ने वाली है।’
इससे पहले जब विक्की के भाई सनी कौशल से रोका अफवाह के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, “मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गए थे जब अफवाहें आने लगीं। इसलिए, जब वह घर लौटा, तो मां और पापा ने उससे मज़ाक में पूछा, ‘अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे।’ और फिर विक्की ने उनसे कहा, ‘जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो।’
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल15 hours ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन17 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रान्त