Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘संजू’ के सबसे करीबी शख्स ने रिलीज़ के 9 दिन बाद देखी फिल्म, जब कराई गई ख़ास स्क्रीनिंग

Published

on

Loading

मुंबई। साल 2018 की अब तक की सबसे सफल फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हुई। सभी ने फिल्म देखी कुछ ने अच्छी तो कुछ ने आलोचनात्मक फीडबैक दिया। अच्छी बात ये रही कि फिल्म सभी ने देखी। लेकिन एक शख्स जो ‘संजू’ के सबसे करीबी रहा उसने फिल्म रिलीज़ के 9 दिन बाद देखी, जब फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सर्बिया में रखी गई। हम बात काबिल अभिनेता विक्की कौशल की कर रहे हैं। सर्बिया में फिल्म ‘उरी’ की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वे मूवी नहीं देख पाए थे। लेकिन अब उन्होंने रिलीज के 9 दिन बाद फिल्म देख ली है।

इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी। सर्बिया में ‘संजू’ देखने के लिए उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को थैंक्स कहा है। दरअसल, सर्बिया में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती हैं, इसलिए विक्की अब तक फिल्म नहीं देख पाए थे। राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार हिंदी ने फिल्म का एक प्रिंट सर्बिया भेजा था।

सर्बिया में फिल्म ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। तब जाकर विक्की ने अपनी आगामी फिल्म ‘उरी’ की टीम के साथ संजू देखी। फिल्म संजू में विक्की कौशल ने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड परेश गिलानी का किरदार निभाया था। विक्की संजू से पहले ‘राज़ी’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। संजू ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली और 9 दिनों में 234 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी भी लगातार कमाई जारी है।

नेशनल

कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं

Published

on

Loading

मुंबई। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की शिकायत के बाद राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया गया है। विपक्ष की ओर से लगातार आईपीएस रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, राज्य के नये पुलिस महानिदेशक का चयन जल्द ही किया जायेगा। राज्य प्रशासन को 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम केंद्रीय चुनाव आयुक्त को भेजने हैं। इससे पहले, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर को राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होना है। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपातपूर्ण रहना होगा। वहीं 29 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी और डीजीपी रश्मि शुक्ला से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था।

Continue Reading

Trending