मनोरंजन
14 दिन में भी 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रही Vikram Vedha
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को सिनेमाघरों में लगे हुए दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन फिल्म 100 करोड़ के आसपास पहुंचने में भी नाकाम दिख रही है।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने वाली विक्रम वेधा से उम्मीद जताई गई थी कि फिल्म धीरे ही सही, लेकिन अपनी लागत निकाल लेगी।
यह भी पढ़ें
‘बहू’ ने मचाई धूम, ‘ससुर जी’ पड़े फीके, जानें ps-1 व गुडबाय का BO कलेक्शन
उप्र: योगी कैबिनेट की बैठक संपन्न, 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी; अमेठी में बनेगी जेल
विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को बॉक्स ऑफिस पर टिके हुए अब 14 दिन हो चुके हैं, लेकिन कलेक्शन देखकर लग नहीं रहा है कि फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाएगी क्योंकि शुक्रवार को कुछ नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और भी मुश्किल बना देंगी।
विक्रम वेधा (Vikram Vedha) की कमाई
30 सितंबर को रिलीज हुई विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर 10.58 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। कुछ ही दिनों में विक्रम वेधा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया, लेकिन घरेलू कलेक्शन में फिल्म अभी भी ये आंकड़ा छू पाने में असफल है।
फिल्म ने 14 वें दिन यानी गुरुवार को देशभर में महज 95 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही विक्रम वेधा का कुल कलेक्शन लगभग 73.73 करोड़ का हो गया है।
Vikram Vedha के 14 दिनों की कमाई
पहला दिन- Rs. 10.58 cr
दूसरा दिन- Rs. 12.51 cr
तीसरे दिन- Rs. 13.85 cr
चौथा दिन- Rs. 5.39 cr
पांचवा दिन- Rs. 5.77 cr
छठवां दिन- Rs. 7.21 cr
सातवां दिन- Rs. 3.26 cr
आठवां दिन- Rs. 2.54 cr
नौवां दिन- Rs. 3.94 cr
दसवां दिन- Rs. 3.96 cr
ग्यारहवां दिन- Rs. 1.47 cr
बारहवां दिन- Rs. 1.28 cr
तेरहवां दिन- Rs. 1.10 cr
चौदहवां दिन- Rs. 0.95 cr
कुल कमाई~ Rs. 73.73 cr
तलिम फिल्म की रीमेक है विक्रम वेधा
बता दें कि ऋतिक-सैफ स्टारर फिल्म विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है। दोनों ही फिल्मों को पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है।
Vikram Vedha box office collection, Vikram Vedha, Vikram Vedha BO collection,
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
ऑफ़बीट2 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी