Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली ने दिया पीएम मोदी को ऐसा चैलेंज, सब रह गए हक्के-बक्के

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोशल साइट्स ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करके बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चैलेंज दिया था। कोहली ने टास्क तो पूरा कर दिया लेकिन अब उन्होंने यही चैलेंज पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है।

दरअसल, राठौड़ ने फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नया प्रयोग किया है। उन्होंने फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में राठौड़ अपने ऑफिस में ही काम शुरू करने से पहले पुश अप्स लगा रहे हैं।

राज्यवर्धन ने इस वीडियो के जरिए खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग कर इस अभियान में शामिल होने की अपील की। राठौड़ ने वीडियो के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और शटलर साइना नेहवाल से इस फिटनेस चैलेंज में शामिल होने की अपील की।

जवाब में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका चैलेंज तो स्वीकार कर लिया लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी समेत कई लोगों को हस्तियों को चैलेंज दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह पुश-अप्स करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी और महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज दिया है।


बता दें कि भाजपा सरकार शुरुआत से ही योग को प्रमोट करती रही है। कुछ महीनों पहले पीएम मोदी ने मन की बात में अपने 3डी वीडियो का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को वीडियो से प्रेरित होने और योग को अपनाने की अपील की थी। ऐसे में अब लोगों में उत्सुकता है कि क्या वह विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करेंगे या नहीं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending