क्रिकेट
त्रिनिदाद मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक: 76वां शतक जड़ने के बाद बोले विराट कोहली
नई दिल्ली। टीम इंडिया त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। कोहली ने दूसरे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन बनाए थे और दूसरे दिन कोहली विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। कोहली ने पहली पारी में 121 रन बनाए। इसके चलते कोहली ने कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी की।
त्रिनिदाद पर बोले कोहली
अपने शतक जड़ने को लेकर कोहली ने कहा कि पहली चीज इस मैदान से काफी सारा इतिहास जुड़ा हुआ है। कोहली ने आगे कहा कि जब त्रिनिदाद के क्वींस ओवल पार्क में आप चलते तो आप इसे महसूस कर सकते हैं, जब आप खाने के लिए डाइनिंग रूम में, ड्रेसिंग रूम और सीढ़ियों से ऊपर जाते हैं तो आप वो कड़े संघर्ष के क्रिकेट को देख सकते हैं।
यहां के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं तो मैं हमेशा इस स्टेडियम में क्रिकेट खेलने को एंजॉय करता हूं। जब भी हम वेस्टइंडीज खेलने के लिए आते हैं तो यह दो-तीन जगह मेरी पसंदीदा हैं। मैं इन दो मैदानों पर (डोमिनिका और त्रिनिदाद) बल्लेबाजी करने का बहुत आनंद लेता हूं।
पसंदीदा स्टेडियम
यह दुनिया में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में ओवल स्टेडियम (मेरे सबसे पसंदीदा स्टेडियम में से एक) की तरह ही है। सिर्फ वहां के वातावरण के कारण तो कुछ स्टेडियम ऐसे होते हैं, जहां आप चलते हैं तो आप लगता है कि आप अपने घर पर खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज में यह वेन्यू मेरे लिए उन सब में से एक है।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह