Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खादूर साहिब विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू

Published

on

Loading

चंडीगढ़| खादूर साहिब विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव शनिवार सुबह शुरू हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की वजह से सत्तारूढ़ शिरोमणि दल के लिए यह चुनाव एकतरफा हो गया है। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के एक घंटे के अंदर ही 10 प्रतिशत यानि करीब 1.85 लाख लोगों ने मतदान किया। शाम 5 बजे तक मतदान चलता रहेगा।

अकाली दल के उम्मीदवार रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के सामने 6 अन्य उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें 5 निर्दलीय हैं।

यह सीट कांग्रेस विधायक रमनजीत सिंह सिक्की द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। पंजाब में सिखों की धार्मिक किताब गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर हुए विवाद की वजह रमनजीत ने अक्टूबर 2015 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने में असफल रही थी।

इस उपचुनाव में जीतने वाला उम्मीदवार केवल एक साल के लिए ही इस पद पर रह सकेगा क्योंकि पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए फरवरी 2017 में चुनाव होने हैं।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आप ने इस उपचुनाव से बहिष्कार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending