Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी-सपा में तगड़ी टक्कर, जानिए कहां कितने कैंडिडेट

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  जहां अपना ‘दम’ दिखाने की तैयारी में है, वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने उच्च सदन में ‘साख’ बचाने की बड़ी चुनौती है। स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 36 सीटों को फतह करने की लड़ाई को 2024 लोकसभा चुनावों के समीकरणों को सेट करने के लिहाज से भी देखा जा रहा है। यूपी चुनाव में दोबारा जीत हासिल करने वाली भाजपा की नजर इस बार विधान परिषद में बहुमत हासिल करने की है।

विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं। जिसमें से वर्तमान में बीजेपी के पास 33 , सपा के पास 17 , बसपा के पास 4 और कांग्रेस के पास शून्य सीटें हैं। इस चुनाव में 36 में से 9 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध हैं। आज एमएलसी के चुनाव के लिए 27 सीटों पर वोटिंग होनी हैं। खबर ये भी सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले 7 MLC बीजेपी में शामिल हो गए हैं। तो वहीं 6 जुलाई तक एमएलसी की 13 और सीटें खाली हो जाएगी।

आपको बताते चले कि यूपी विधान परिषद में  38 सीटें विधानसभा के सदस्यों द्वारा, 36 सीटें स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों द्वारा, 8 सीटें शिक्षक निर्वाचन कोटे द्वारा, 8 सीटें रजिस्टर्ड ग्रेजुएट मतदाता के प्रतिनिधि द्वारा और 10 सीटें राज्य सरकार की संसतुति पर राज्यपाल द्वारा चुनी जाती हैं।

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।

इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Continue Reading

Trending