नेशनल
SBI की अपने ग्राहकों को चेतावनी, बैंक अकाउंट खाली होने से बचाना है तो तुरंत ब्लॉक कर दें ये SMS
नई दिल्ली। आप देश के किसी भी कोने में हों आपको दो चीज़े ज़रूर मिल जाएंगी, पहला राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग और दूसरा स्टेट बैंक का शाखा। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के अधिकतर लोग अपना पैसा सुरक्षित करने के लिए स्टेट बैंक पर भरोसा करते हैं। इसलिए SBI है देश की सबसे बड़ी बैंक। लेकिन अब इस बैंक के ग्राहकों पर हैकर्स का ख़तरा मंडरा रहा है। इसलिए बैंक अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को सावधान कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को चेतावनी दे रही है कि बैंक के नाम से एक फर्जी मैसेज करके लोगों की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है, जो सरासर गलत है। एसबीआई ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से कोई भी जानकारी एसएमएस के ज़रिए नहीं मांगता।
Alert! Fraud SMS messages are being circulated, urging you to share your personal details. Please be wary of these and block the senders of the fraudulent messages. If your details have been compromised, report it to SBI immediately.#StateBankofIndia #SecurityTips #SafetyTips pic.twitter.com/2IgJoJKO4T
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 7, 2018
SBI जारी की थी चेतावनी:
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके अपने ग्राहकों को अलर्ट किया था। बैंक ने कहा था, “फर्जी एसएमएस फैलाए जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों से निजी जानकारी मांगी गई है। इन एसएमएस से दूर रहें और ब्लॉक कर दें। बैंक ने यह भी कहा था कि अगर किसी ग्राहक ने गलती से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी साझा भी कर दी है तो वह तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दे सकता है।
SMS ब्लॉक करने की दी थी सलाह:
बैंक ने बताया कि फर्जी एसएमएस में एक लिंक भी दिया जाता है। अगर आप दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो इसमें आपसे नाम, पता, ईमेल, पासवर्ड, कार्ड नंबर, कार्ड की वैलेडिटी और एक्सपायरी डेट तथा कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है। बैंक ने कहा है कि ग्राहक इस तरह की कोई भी जानकारी शेयर न करें और उस मैसेज को भेजने वाले नंबर को तुरंत से ब्लॉक कर दें।
SBI ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 9 टिप्स:
-इंटरनेट बैंकिंग के लिए www.onlinesbi.com पर जाएं।
-अपना पासवर्ड या पिन नंबर किसी को न बताएं।
-ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल को नजरअंदाज करें।
-पब्लिक में इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग न करें।
-एंटी वायरस ऐप्लीकेशन से अपना कंप्यूटर साफ करें।
-ऑपरेटिंग सिस्टम में File & printing Sharing विकल्प इनएक्टिव रखें।
-उपयोग न होने पर अपना कंप्यूटर बंद रखें।
-इंटरनेट ब्राउजर पर अपनी आईडी और पिन सेव न रखें।
-अकाउंट से किए गए लेनदेन की नियमित जांच करें।
नेशनल
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।
स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,
एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ
कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी
डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।
On the move again, embarking on an exciting 4 nation book tour! 🇮🇳Looking forward to connecting with the vibrant Indian diaspora, celebrating India’s immense potential, and engaging in meaningful conversations. This journey is not just about a book; it’s about storytelling,… pic.twitter.com/dovNotUtOf
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 20, 2024
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा