Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जल बंटवारा : पंजाब विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन

Published

on

Loading

Punjab Vidhan Sabha

चंडीगढ़| विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले विधानसभा परिसर में पानी के बंटवारे को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। माथे पर काली पट्टी बांधे, हाथों में काले झंडे व नारे लिखी तख्तियां लिए कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में घुसे और राज्य में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल -भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस विधायकों ने पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के भाषण का भी बहिष्कार किया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा विधानसभा परिसर में दाखिल होने से रोकने पर कुछ कांग्रेस विधायक परिसर गेट के ऊपर से कूद गए। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर पानी के बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब के हितों को बेचने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने कहा कि वह पंजाब के पानी को सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के जरिए पड़ोसी राज्य हरियाणा में नहीं जाने देगी।मुख्यमंत्री बादल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार एसवाईएल मुद्दे पर विधानसभा में बयान देगी।

बादल ने पिछले सप्ताह कहा था कि पंजाब के पास किसी को अपनी नदियों से देने के लिए एक बूंद भी नहीं है और शिरोमणि अकाली दल सुनिश्चित करेगा कि नदी तट के सिद्धांत के तहत राज्य के अविच्छेद्य अधिकार के साथ कोई समझौता न हो।

हरियाणा सरकार की ओर से एसवाईएल नहर मुद्दे पर जल्द सुनवाई कराने के लिए दाखिल की गई याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई होगी। एसवाईएल नहर का शिलान्यास अप्रैल 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending