Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए हम बड़े प्रयास कर रहे हैं : भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। रखड़ पुण्या के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले मुझे अमन-कानून की नसीहत देते हैं। मैं यह बात बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि पंजाब में सभी धर्मों के त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं। मेरे कार्यकाल के दौरान यहां एक भी दिन कर्फ्यू नहीं लगा क्योंकि हमारी धरती गुरुओं और शहीदों की धरती है, जिसके कारण पंजाबियों को दुनिया भर में आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए जाना जाता है।

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में बुरी तरह हारने के बाद राजनीतिक गुमनामी में चले गए विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव के बाद विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को ऐसा बड़ा झटका लगा है कि वे राजनीतिक क्षेत्र से ‘गायब’ ही हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इन नेताओं को साफ तौर पर बता दिया है कि अब राजनीति में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है, बल्कि आम लोगों की आवाज उठाने वाले नेता ही सत्ता के शिखर तक पहुंच सकते हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूरी को मर्जी में बदलने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह लोगों की मर्जी होगी कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं या निजी स्कूलों में, लेकिन पढ़ाई का स्तर बराबर होगा परंतु फर्क सिर्फ इतना होगा कि सरकारी स्कूलों में कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसी तरह सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों के बराबर मुफ्त इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पंजाब को बुलंदियों पर देखना चाहते हैं, जिसके लिए वे बड़े प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य भर में 842 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग इन क्लीनिकों का लाभ उठा चुके हैं और इन क्लीनिकों में आने वाले 95% मरीज अपनी बीमारियों से छुटकारा पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 30 अन्य ऐसे क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल होंगी।

 

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 293 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 293 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस बीच मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब नौकरियों में सिफारिश का चक्कर खत्म हो गया है। अब योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं को शुभकामनाएं दी और पूरी लगन से काम करने के लिए प्रेरित भी किया।

सीएम ने कहा कि आपको और आपके परिवार को बधाई। इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। पहले युवाओं ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अब उनकी उम्मीदें पूरी हुई हैं। हमारी सरकार आपके लिए और भी बड़ी कुर्सियां तैयार कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि आप लोग साधारण पृष्ठभूमि से आए हैं। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि अपने नए पद पर लोगों से रिश्वत न लें।

भाषण के दौरान उन्होंने लोगों को रोजगार देने और राज्य में नागरिकों के टोल टैक्स को बचाने के लिए सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा कि अब तक हमने 44973 नौकरियां दी हैं। 16 टोल प्लाजा बंद किए हैं हर दिन सभी पंजाबियों का 61 लाख टोल टैक्स बच रहा है।

Continue Reading

Trending