Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जल्द बने न्यू मीडिया के लिए नियमावली-WMA

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश वेब मीडिया एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पंजीकृत कार्यालय लखनऊ के अलीगंज में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें न्यू मीडिया से जुड़े अनेक पत्रकार उपस्थित हुए और सरकारी नियमावली में न्यू मीडिया को मान्यता दिलाने हेतु संस्था द्वारा पहल करने का अनुरोध किया गया।

बैठक की विशेष उपलब्धता वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा की उपस्थिति रही जिनके द्वारा वेब मीडिया एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई और राष्ट्रीय संरक्षक चंद्रसेन वर्मा से वेब मीडिया एसोसिएशन की बैठकें नागालैंड, आसाम, मिज़ोरम, अंडमान निकोबार में भी आयोजित कर वेब मीडिया एसोसिएशन की उन प्रदेशों में भी समिति गठन करने का प्रस्ताव किया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव से मिलकर प्रदेश में न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता दिलाने हेतु नियमावली बनाने की मांग की जाएगी। साथ ही समाचार पोर्टल की वर्तमान नियमावली में संशोधन कर छोटे पोर्टलों को भी सरकारी विज्ञापन की सुविधा दिलाने की मांग उठाई जाएगी।

 

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉक्टर कामरान ने बताया कि आज उत्तराखंड में जो वेब नियमावली लागू है उसमें जोशी जी का बड़ा योगदान है और उत्तराखंड की वेब नियमावली का यदि अन्य प्रदेश भी अनुपालन करे तो इससे छोटे बड़े समस्त पोर्टलों को फायदा होगा। बैठक में उपस्थित रहे योगेश श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही प्रदेश में वेब नियमावली की मांग कर न्यू मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को उनका हक दिलाकर संस्था राजेन्द्र गौतम की अध्यक्षता में पूरे देश मे एक मिसाल कायम करेगी और उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में वेब मीडिया की जिले की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय संरक्षक चंद्रसेन वर्मा ने बताया कि वेब मीडिया एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सदस्यता का आवेदन किया जा सकता है और संस्था द्वारा अनुमोदित होने पर ही सदस्यता कार्ड जारी होगा। इसके साथ करीब 10 वर्षों से न्यूज पोर्टल vtnews का संचालन कर रहे योगेश श्रीवास्तव द्वारा वेब मीडिया एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय संरक्षक द्वारा न्यू मीडिया के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने को पूरी तरह से संस्था के उद्देश्यों के लिए समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending