Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

SHOCKING : किसी बड़े होटल या महल में नहीं इस ‘मंदिर’ में होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी

Published

on

Loading

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई को बीतने के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर मुकेश अंबानी शादी के लिए देश का कौन सा हिस्सा चुनेंगे। काफी लोगों ने अलग अलग डेस्टिनेशन पॉइंट और हिल स्टेशनों पर इस मोस्ट अवेटेड वेडिंग के कयास लगाए थे। लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे की शादी कहां होगी। हालांकि अभी इसपर ऑफिसियल मुहर लगनी बाकी है लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं यह मान कर चलिए कि खबर पक्की है।

साभार – इंटरनेट

शादी के पिछले फंक्शन्स चाहे जितनी भी धूमधाम और बड़े हुए हों, लेकिन दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से होगी। वो भी किसी फाइव स्टार होटल या रिसॉर्ट में नहीं बल्कि एक मंदिर में। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मंदिर है जहां दोनों की शादी होगी। तो हम बता दें कि आकाश और श्लोका उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेंगे। इस मंदिर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मार्च 2018 को रुद्रप्रयाग में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित किया था।

साभार – इंटरनेट

क्या है इस मंदिर की खासियत – त्रियुगीनारायण मंदिर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह प्राचीन मंदिर भगवान विष्णु का है। भगवान नारायण भूदेवी तथा लक्ष्मी देवी के साथ विराजमान हैं। लोगों का कहना है कि इस मंदिर में तीन युगों से ज्वाला जल रही है। इसीलिए इसको अखण्ड धूनी मंदिर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उत्तराखंड की वादियों के बीच इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी।

साभार – इंटरनेट

रिलायंस ग्रुप की चार सदस्यी पहुंची मंदिर – रुद्रप्रयाग से तकरीबन 80 किमी दूर गौरीकुंड के पास त्रियुगीनारायण मंदिर स्थित है। करीब पांच दिन पहले रिलायंस ग्रुप की चार सदस्यी टीम पांच दिन पूर्व त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंची थी और उन्होंने मंदिर की लोकेशन के साथ-साथ यहां रहने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के बंगले की भी निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली।

साभार – इंटरनेट

कविता कौशिक ने भी इस मंदिर में लिए सात फेरे – चंद्रमुखी चौटाला के किरादार से सबके दिलों पर राज करने वाली कविता कौशिक ने भी 3 फरवरी 2017 को इस प्रसिद्ध मंदिर में शादी की थी। टीवी एक्ट्रेस परिवार के 25 सदस्यों के साथ 26 जनवरी को यहां पहुंची थीं। इसके बाद भगवान और अपने परिवार के सामने सात फेरे लिए।

साभार – इंटरनेट

इन हस्तियों ने की यहां शादी –

  • उत्तराखंड के राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
  • आइएएस अपर्णा गौतम
  • उत्तराखंड के पहले बैच के पीसीएस टॉपर ललित मोहन रयाल व रश्मि रयाल

उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद

Published

on

Loading

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।

 

Continue Reading

Trending