नेशनल
निर्माणाधीन मंदिर में क्या प्राण प्रतिष्ठा होती है? दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से पूछे ये चार सवाल
नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में धूम-धाम से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है लेकिन समारोह को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। राम मंदिर उद्घाटन से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा और आरएसएस का इवेंट करार दिया और अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूजन को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
कांग्रेस नेता ने उठाए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर सवाल
दिग्विजय सिंह ने आज सुबह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, क्या अयोध्या जी में रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक आयोजन था या राजनीतिक? क्या हमारे सनातन धर्म शास्त्र के अनुसार था या नहीं था?
मैं मेरे हिन्दू धर्म प्रेमियों से पूछना चाहता हूं क्या उन्होंने कोई भी निर्माणाधीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखी है या सुनी है? क्या यजमान बिना पत्नी के बैठता है? क्या विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी मेरे प्रश्नों का जवाब देंगे?
उन्होंने आगे लिखा,”मुझे मालूम है मुझे यह लोग मेरे प्रश्नों का उत्तर नहीं देंगे पर अपनी Troll सेना से गाली दिलवायेंगे क्योंकि झूठे वादे करना झूठ बोलना ही इनका धर्म है। जय सिया राम।
कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं ने ठुकराया था निमंत्रण
बता दें कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बना ली। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कहना था कि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए बीजेपी राम मंदिर का जल्दबाजी में उद्घाटन कर रही है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम था।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर क्या बोले राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के बारे में और वह देश में उत्पन्न हुई लहर का मुकाबला कैसे करेंगे? तो इसपर उन्होंने जवाब दिया कि , “ऐसा कुछ नहीं है कि कोई लहर है। मैंने पहले भी कहा था कि यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है और नरेंद्र मोदी जी ने वहां एक समारोह और एक शो किया, यह अच्छा है।”
बीजेपी का चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं: कपिल सिब्बल
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा था, “यह पूरा मुद्दा दिखावा है। वे (बीजेपी) राम के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका व्यवहार, उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं है।”
भाजपा ने क्या कहा
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकराने पर भाजपा ने कहा कि यह पार्टी सनातन और हिंदू विरोधी है। वहीं, तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने यह फैसला लिया।
नेशनल
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।
इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।
उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम