Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड में क्या बदलने वाले हैं सियासी समीकरण? कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर चढ़ा भगवा खुमार

Published

on

Congress MLA Amba Prasad is in a saffron frenzy

Loading

रांची। झारखंड में चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कांग्रेस भी अब अपना राजनीतिक समीकरण बदलती दिख रही है। दरअसल, अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कांग्रेस पर भी भगवा खुमार चढ़ने लगा है।

झारखंड में बरकागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अलग अंदाज में देखा गया है। वह भगवा साड़ी में सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ नजर आईं हैं।

इतना ही नहीं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें सड़क पर जुलूस निकालते हुए भी देखा गया है। अपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस की महिला विधायक ने भगवा ड्रेस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। तस्वीर से यह जानकारी मिल रही है कि विधायक ने प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया था।

महिला विधायक ने वीडियो के साथ लिखी यह बात

अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए अंबा ने लिखा कि पतरातु न्यू मार्केट स्थित श्रीराम मंदिर में प्रतिमा स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई। साथ में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे। गौरतलब है कि वीडियो में कांग्रेस विधायक विभिन्न मंदिरों में पूजा करते हुए भी नजर आ रही हैं।

वीडियो और फोटोज से यह स्पष्ट हो रहा है कि वह पूरी तरह से राममय हो गईं हैं। इसके अलावा, एक अलग पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हेसला पंचायत स्थित जनता मंदिर प्रांगण में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित भंडारा में शामिल हुई एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व सामग्री वितरण की।

Continue Reading

झारखण्ड

पीएम मोदी का झारखंड में चुनावी दौरा, विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री

Published

on

Loading

झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आए हैं. उन्होंने गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी जनसभा में लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी सरकार जरूरी है. बता दें, रविवार को बीजेपी मोदी ने पहले बोकारो और गुलाम में चुनावी सभी की है. वहीं उनका राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो है.

केंद्र की तरफ से झारखंड को मिल रहा है पूरा मदद

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था. उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए.

एनडीए सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है: PM मोदी

हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं. ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिसपर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता. झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं. सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था. हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया.इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है.

 

 

Continue Reading

Trending