Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Video : जब किसान की बेटी ने मॉडलिंग को बनाया अपना पैशन, तो मलाइका अरोड़ा ने कही ये बात

Published

on

Loading

इन दिनों एमटीवी के मॉडलिंग टैलेंट को खोजने वाले रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ का चौथा सीजन चल रहा है। इस शो पांच जजों के पैनलिस्ट और मेंटर होते हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मलाइका अरोड़ा, मिस्टर गाबा, मिलिंद सोमण, डब्बू रत्नानी और अनुशा डांडेकर हैं।  इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के स्टेज पर जब किसान की बेटी पहुंचती हैं, तो उस लड़की को देखकर इंडिया की सुपर मॉडल और बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा के सामने आई तो उनका रिएक्शन भी नार्मल नहीं था।

एमटीवी द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा किसान की बेटी को देखकर भावुक हो जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘आज हमारे सामने एक किसान की बेटी खड़ी है। हमारे देश की मिट्टी से आई हुई है और यह हमारे सबके लिए ही नहीं बल्कि पूरे महिलाओं के लिए बेहद गर्व की बात है।’ इस पर सामने खड़ी किसान की बेटी रोते हुए सभी को धन्यवाद किया।

अभी तक इस लड़की का नाम पता नहीं लगा है। इस लड़की का नाम जानने के लिए शो के प्रसारण का इंतजार करना होगा। जो रविवार शाम 7 बजे प्रसारित किया जाना है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending