Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कर्नाटक चुनाव Live: घर फूंक कर तमाशा देखने वाले बोपैया कौन हैं? जिनसे डर रही थी कांग्रेस-JDS

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक में प्रोटेम स्‍पीकर पद पर बीजेपी एमएलए केजी बोपैया की नियुक्ति का कांग्रेस और जेडीएस ने विरोध किया था। इस पर बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस की दलील कि प्रोटेम स्‍पीकर सबसे वरिष्‍ठतम एमएलए को बनाया जाना चाहिए, तर्कहीन है। 1956 और 1977 में सरदार हुकुम सिंह और डीएन तिवारी प्रोटेम स्‍पीकर बनाए गए थे लेकिन वे सबसे वरिष्‍ठ एमएलए नहीं थे। आखिर क्यों कांग्रेस और जेडीएस बोपैया से इतना घबरा रहे थे? इनका इतिहास ही ऐसा कुछ ऐसा है कि जिस पार्टी में ये हैं यानी बीजेपी, वो भी इनसे घबराती है।

बीजेपी विधायक केजी बोपैया बीजेपी के शासनकाल में 2009 से 2013 के बीच कर्नाटक विधानसभा के सभापति रहे थे। उन्‍हें येदियुरप्पा का काफ़ी नजदीकी माना जाता है। इनका इतिहास काफी विवादित रहा है। 2011 में इन्होने येदियुरप्‍पा सरकार के विश्वासमत से पहले अपनी ही पार्टी के 11 असंतुष्ट विधायकों व 5 निर्दलीय सदस्‍यों को अयोग्य करार दे दिया था। इस कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन अदालत ने उनके फैसले को कायम रखा। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को यह कह कर पलट दिया था कि बोपैया ने फैसला लेने में हड़बड़ी की है।

आपको बता दें कि बोपैया विराजपेट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतते आए हैं। इस बार के कर्नाटक चुनाव में 222 सीटों पर चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस और जेडीएस को क्रमश: 78 और 38 सीटें मिली हैं।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending