Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एक मुसलमान दाढ़ी क्यों रखता है? इसलिए नहीं कि आतंकी हमले में बच जाए, हम बताते हैं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। किसी व्यक्ति की वेश-भूषा या तो आपको प्रभावित करेगी या आपके मन में एक सवाल छोड़ जाएगी। आमतौर पर नहीं, पर गौर करने वालों के मन में अक्सर मुस्लिम वेश-भूषा सवाल छोड़ जाती होगी। सवाल उनकी दाढ़ी को लेकर, सवाल उनकी टोपी को लेकर। आज-कल तो टीवी के बनाए हुए इतने तथाकथित विद्वान आ गए हैं कि अपनी सुविधानुस्सार चीज़ों का कारण बना देते हैं। लेकिन ऐसे किसी भी विद्वान से आपको बचने की ज़रुरत है क्योंकि वो आपके मन में सिवाय ज़हर के और कुछ नहीं घोलेंगे। सच आपको हम बताते हैं।

लंदन विश्वविद्यालय में ओरिएंटल और अफ्रीकी अध्ययन स्कूल के प्रोफेसर मोहम्मद अब्देल हलीम कहते हैं, “यह मुस्लिम विद्वानों द्वारा व्यक्त सिर्फ एकमात्र विचार नहीं है।” कई मुस्लिम विद्वान अब दाढ़ी को ज़रूरी नहीं समझते और अपनी दाढ़ी को शेव कर लेते हैं। मुसलमान चेहरे के बाल जैसे दाढ़ी, मूछों के बारे में पैगम्बर के विचारों से जानते है न कि कुरान से। सदियों पहले एक मुस्लिम विद्वान मुहम्मद अल-बुखारी द्वारा किए गए एक संग्रह में ऐसा एक हदीस कहता है, “मूंछों को छोटा करें और दाढ़ी छोड़ दें।” ऐसा माना जाता है कि पैगंबर मुहम्मद दाढ़ी रखते थे और जो मुसलमान दाढ़ी रखते हैं वे तर्क देते हैं कि वे पैगंबर के कार्यों का अनुकरण कर रहे हैं। अब्देल हलीम, कई अन्य मुस्लिम विद्वानों के साथ, कहते हैं कि दाढ़ी एक व्यक्ति को अपनी मर्ज़ी से रखनी चाहिए न कि उसे इसके लिए बाध्य करना चाहिए। एक इस्लामी विद्वान और ब्रिटेन में ब्राइटन इस्लामी मिशन में स्थित मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के संस्थापकों में से एक इमाम डॉ अब्दुलजलिल साजिद कहते हैं कि “मेरी राय में, यह महिलाओं के सर पर बंधने वाले रुमाल की तरह का मुद्दा है लेकिन दाढ़ी को इबादत या रोज़े की तरह इस्लाम के अनिवार्य स्तंभों में नहीं रखना चाहिए।”

अधिकांश इस्लामी विद्वान चाहव शिया हो या सुन्नी, दाढ़ी रखने के पीछे पैगंबर के अनुकरण का ही तर्क देते है। इमाम अब्दुलजलिल कहते हैं की मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ऐसे मुस्लिम देश हैं जहां आपको बिना दाढ़ी के कई मुस्लिम विद्वान मिल जाएंगे। इमाम बताते हैं, “बिना दाढ़ी के रहना अब आधुनिकता का संकेत बन गया है।” “1960 और 1970 के दशक में, आपने देखा होगा कि अधिकतर मुस्लिम अपनी दाढ़ी को बढ़ा लेते थे।”

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending