नेशनल
आखिर क्यों बरसते हुए राहुल अचानक ठंडे पड़ गए और मोदी से लिपट गए? देखें वीडियो
नई दिल्ली। संसद में आज शुक्रवार को मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शुक्रवार को वोटिंग से पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष के दलों के नेताओं ने अपने अपने विचार रखें।
#WATCH Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fTgyjE2LTt
— ANI (@ANI) July 20, 2018
इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए बीजेपी सरकार के कई मुद्दों पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है। हमले बढ़ रहे हैं, लोग मारे जा रहे हैं और महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहे हैं। बीजेपी के मंत्री भी इसमें लिप्त रहे हैं। लेकिन देश के पीएम नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे हालात के लिए कुछ नहीं कह रहे हैं।
सत्र के दौरान सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिली की राहुल गांधी ने आरएसएस, भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि मैं आरएसएस व बीजेपी को धन्यवाद देता हू, जिन्होंने मुझे भारतीय होने, हिन्दू होने का मतलब समझाया। यह कहते हुए अपने भाषण के बाद राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर पीएम मोदी के पास गए और उनसे कुछ कहते हुए गले भी मिले। वे जब जाने लगे, प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल को फिर बुलाया और उनसे हाथ मिलाते हुए मुस्कराते हुए कुछ कहा। राहुल गांधी के इस व्यवहार व पहल को अच्छा बताया।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ