Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो ये पांच ऐप करेंगे आपकी मदद

Published

on

Loading

आज ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको काम की तलाश है, या कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑफिस के बाद घर पर खाली टाइम में कुछ काम करना चाहते हैं जिससे एक्ट्रा इनकम हो सके। ऐसे लोगों के लिए ये पांच ऐप काफी यूजफुस साबित हो सकते हैं। इसके अलावा ये ऐप उन महिलाओं के लिए और ज्यादा लाभदायक हैं, जो बाहर काम करने नहीं जाती हैं, वो घर बैठे इन ऐप्स की मदद से कमाई कर सकती हैं।

Fiverr – Freelance Services

गूगल प्लेस्टोर पर इस इस ऐप की रेटिंग 4.6 है। यह ऐप आपको 116 कैटिगरी में काम दिलाने का दावा करता है। यहां आप ब्लॉगिंग, वॉयसओवर, प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में काम पा सकते हैं और काम दे भी सकते हैं। यह ऐप आपको एक रिक्वेस्ट डालने को कहता है, जिसमें आप अपना परिचय, आप जो काम करना चाहते हैं, उसका ब्यौरा भर दें। इसके बाद जरूरतमंद पार्टी आपसे संपर्क करती है और अपने बजट के हिसाब से आपको फी ऑफर करती है। इस ऐप के अधिकृत दफ्तर सैन फ्रांसिस्को, मियामी और न्यूयॉर्क में हैं।

taskkers – local freelance

यह ऐप आपको अपने शहर से लेकर विदेशों तक से काम दिलाने का दावा करता है। यह ऐप वेब डिजाइनिंग से लेकर फोटोग्राफी और कंटेंट से लेकर प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में आपको काम दिलाने का दावा करता है। भारत में इस ऐप का ऑफि‍स गुजरात के सूरत शहर में है। आप यहां साइनअप कर अपने फील्‍ड से जुड़ा काम तलाश सकते हैं या दूसरों को काम दे सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.6 है।

efii – Freelancers Near Me

एफी भी एक फ्रीलांसिंग ऐप है। यह आपको आसपास के इलाके में काम देने वालों से जोड़ने का दावा करता है। स्पैनिश सिखाने से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक और फोटोग्राफर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक का पार्टटाइम काम यहां आप पा सकते। इस ऐप में साइनइन करने के बाद आप ‘सर्विस ऑफर’ कर सकते हैं और ‘सर्विस की रिक्वेस्ट’ कर सकते हैं। इस ऐप में 20 अलग-अलग कैटेगरी और लोकेशन के आधार पर चयन जैसे फीचर दिए गए हैं। इस ऐप की रेटिंग गूगल प्लेस्टोर पर 4.7 है।

कीटू

यह ऐप प्लेस्टोर पर एक दम फ्री है। इसके जरिए से यूजर पैसे कमा सकते हैं। कीटू ऐप यूजर्स को विज्ञापन देखने का पैसा देती है। एक बार ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यह ऐप पुश नोटिफिकेशन भेजती है। इसके बाद एक बार विज्ञापन देखने के एक रुपये दिए जाते हैं। ये रुपये कीटू वॉलेट में जुड़ते हैं जो बाद में आप पेटीएम या मोबीक्विक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्लाइड जॉय

ऐप आपके स्क्रीन पर प्रमोटेड कंटेंट दिखाती है। इसमें आप अपनी पसंदीदा थीम भी चुन सकते हैं। लॉकस्क्रीन पर दिखने वाला इस कंटेंट को स्वाइप करके देखने पर रुपये कमाए जा सकते हैं। एक बार में यह आपको एक कैरट का भुगतान करती है। 1000 कैरट पूरे होने पर यह ऐप आपको एक डॉलर रुपये देती है। यूजर इन रुपयों को पेपल अकाउंट के जरिए से रिडीम करा सकते हैं।

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending