Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

UP की महिला मंत्री ने कहा- मोदी भगवान का अवतार, पूरे जीवन बने रहें PM   

Published

on

gulab devi up minister

Loading

संभल (उप्र)। उप्र की योगी सरकार में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब तक चाहें यहां तक कि पूरे जीवन प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान का अवतार की तरह हैं। उनका जो शब्द निकलता है, पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है।

यह भी पढ़ें

नहीं टूटी परंपरा, करगिल में सैनिकों से बोले PM मोदी- मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच

अरविन्द केजरीवाल की मांग- नोटों पर छापी जाय गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर

गुलाब देवी बुधवार को संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में मेला श्रीगणेश चौथ के संस्थापक डॉ. गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। उन्‍होंने वहां पत्रकारों बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

उन्‍होंने कहा, ‘माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। ये असाधारण प्रतिभा हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वह चाहे तो जब तक उनका जीवन है, तब तक वह प्रधानमंत्री रहेंगे। ये अटकलबाजियों से वह प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं। न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है।

उन्‍होंने कहा अटकलबाजियों से थोड़े कुछ होता है। वो ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं…मैं तो कहती हूं कि वह अवतार हैं। भगवान ने उनको अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है। वह जब जो चाहते हैं वह वैसा करा देते हैं। समझे…तो यह सब क्या है। वह चाहते हैं घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करवा देते हैं। ये देखिए उनकी जो प्रतिभा है, उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है। इससे बड़ी मान्यता क्या होगी।’

दरअसल, चंदौसी के कार्यक्रम से निकलते समय पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। इसी सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है। यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है।

मंत्री गुलाब देवी ने कहा इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा के हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे।

चौथी बार विधायक बनी हैं गुलाब देवी

गुलाब देवी संभल की चंदौसी विधानसभा से 2022 में चौथी बार विधानसभा में पहुंची हैं। वह योगी आदित्‍यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में राज्‍यमंत्री थीं। योगी सरकार 2.0 में उन्‍हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री का कार्यभार मिला है। पेशे से शिक्षक रहीं गुलाब देवी 1991 में भाजपा से जुड़ी थीं।

Gulab Devi, Gulab Devi UP minister, Gulab Devi minister,

Continue Reading

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending