Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

टॉयलेट का दरवाजा समझकर महिला ने खोल दिया हवाई जहाज के मेन गेट, फिर जो हुआ…

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने टॉयलेट का दरवाजा समझकर प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया।

घटना पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान पीके 702 में शुक्रवार को घटी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को टॉयलेट जाना था लेकिन उसने गलती से इमरजेंसी गेट को टॉयलेट का दरवाजा समझकर खोल दिया।

जिस समय ये घटना हुई उस समय विमान रनवे पर ही था। महिला की बेवकूफी की वजह से फ्लाइट 7 घंटे लेट हो गई जिससे दूसरे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महिला की इस हरकत के बाद विमान में मौजूद सभी यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया और बाद में दूसरे विमान से इस्लामाबाद भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि पीआईए कई सालों से घाटे में चल रहा है। पाकिस्तान सरकार इसे सुधारने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending