Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महिला टी-20 विश्व कप : अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं टीम इंडिया

Published

on

Loading

महिला टी-20 विश्व कप, सेमीफाइनल, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबला

मोहाली| महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यहां पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम को हर हाल में हराना होगा। महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से किया था, लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम के लिए रविवार का मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा। वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल की। अगर टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो वह सीधा सेमीफाइनल मे पहुंच जाएगी। इंग्लैंड से दो विकेट और पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार झेलने वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।

महिला टी-20 विश्व कप : 2016

भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, थिरुष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, नागराजन निरंजना, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, वैल्लास्वामी वनिथा।

वेस्टइंडीज टीम : स्टेफनी टेलर (कप्तान), मेरिसा एगुएलेरिया, शामीलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, स्टेसी-एन किंग, केशोना नाइट, एनिसा मोहम्मद, ट्रेमाएने स्मार्ट, शाकेरा सेल्मान, शेमाइने कैंपबैले, ब्रिटनी कूपर, एफे फ्लेचर, केसिया नाइट, हेली मैथ्यूज और शाकुआना क्विंतेनी।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending