Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महिला टी-20 विश्व कप : अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं टीम इंडिया

Published

on

Loading

महिला टी-20 विश्व कप, सेमीफाइनल, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबला

मोहाली| महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यहां पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम को हर हाल में हराना होगा। महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से किया था, लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम के लिए रविवार का मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा। वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल की। अगर टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो वह सीधा सेमीफाइनल मे पहुंच जाएगी। इंग्लैंड से दो विकेट और पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार झेलने वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।

महिला टी-20 विश्व कप : 2016

भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, थिरुष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, नागराजन निरंजना, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, वैल्लास्वामी वनिथा।

वेस्टइंडीज टीम : स्टेफनी टेलर (कप्तान), मेरिसा एगुएलेरिया, शामीलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, स्टेसी-एन किंग, केशोना नाइट, एनिसा मोहम्मद, ट्रेमाएने स्मार्ट, शाकेरा सेल्मान, शेमाइने कैंपबैले, ब्रिटनी कूपर, एफे फ्लेचर, केसिया नाइट, हेली मैथ्यूज और शाकुआना क्विंतेनी।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending