उत्तर प्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने की सहभागिता, दिलाई हरित क्रांति की शपथ
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरित क्रांति का आवाहन करते हुए तथा इस विषय में अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए, आज दिनांक 05 जून को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस को अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
“पर्यावरण है हम सबकी जान,इसलिए करो इसका सम्मान” की सूक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम का प्रमुख आयोजन लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने स्वयं उपस्थित रहकर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एवं इस दिशा में सभी से अपना अपना योगदान प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए सभी को पर्यावरण संबंधी शपथ दिलाई तथा हरित क्रांति और अनुकूल पर्यावरण को बढ़ावा देने संबंधी अनेक बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक मंथन तथा विचार -विमर्श किया गया।
तदोपरांत कार्यक्रम के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमे मंडल के अन्य शाखाध्यक्ष एवं अधिकारियों ने भी अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की।
इसी क्रम में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ, श्रीमती नीतू सपरा द्वारा एवं संगठन की अन्य पदाधिकारियों ने उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब ‘साकेत’ में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया तथा लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 जगदीश चन्द्रा ने सभी चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को पर्यावरण की शपथ दिलाई एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया।
वाराणसी जं० (कैंट) स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी द्वारा उपस्थित रेल कर्मियों को पर्यावरण की शपथ दिलाई गई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं अंगूठा हस्ताक्षर अभियान चलाकर यात्री सहित आमजन को भी इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पर्यावरण को सृष्टि का आधार की संज्ञा देते हुए अवगत कराया कि पर्यावरण का उचित संतुलन ही स्वस्थ एवं आदर्श जीवन की आधारशिला है।
उन्होंने बताया कि वृक्षों को संरक्षण देकर,उनका उचित पोषण करके एवं हरियाली की दिशा में अपना सक्रिय योगदान देकर ही पर्यावरण के संतुलन को स्थापित किया जा सकता है।
उन्होंने मंडल के प्रत्येक स्थल एवं स्थान को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष बल देते हुए समस्त कर्मचारियों का आवाहन किया एवं उनसे अपेक्षा की कि वे सभी अपने रेल कार्य के दौरान आने जाने वाले यात्रियों को पर्यावरण के विषय में जागरूक करते हुए यात्रियों के बीच पर्यावरण के सन्देश को प्रसारित-प्रचारित करने का कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का संवहन करें,ताकि सभी के सम्मिलित प्रयासों से इस विश्वव्यापी हरित क्रांति आन्दोलन के समस्त उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
उत्तर प्रदेश
कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया
कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।
वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर
अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में पुण्य कमाने आएंगी सैकड़ों संस्थाएं, हर श्रद्धालु को मिलेगा भरपेट भोजन