खेल-कूद
विश्व टेटे : भारतीय पुरुषों ने किया निराश, महिलाएं अगले दौर में
कुआलालंपुर| विश्व टेबल टेनिस चैम्पिनशिप में मंगलवार को भारतीय पुरुषों ने निराश किया तो वहीं महिलाओं ने अगले दौर में जगह बनाई। भारतीय पुरुषों को ग्रुप-एफ में तीसरे दौर में नाइजीरिया ने 0-3 से हराया। वहीं महिलाओं ने पुर्तगाल को 3-0 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। दो लगातार जीत के बाद भारतीय पुरुषों को हार झेलनी पड़ी। भारत के सौम्यजीत घोष, अरुण कादरी के खिलाफ पहला मैच हार गए। कादरी ने उन्हें 5-11, 4-11, 3-11 से शिकस्त दी। भारत के अचंत शरथ कमल ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह हार को टाल नहीं सके। उन्हें सेगुन टोरिओला ने 13-15, 6-11, 13-11, 5-11 से हराया। भारत के दो मैच गंवाने के बाद वापसी मुश्किल थी। अगला मैच खेलने उतरे एंथॉनी अमलराज ने जीतने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्हें नाइजीरिया के खिलाड़ी ने 13-11, 8-11, 9-11, 8-11 से शिकस्त दी।
विश्व टेबल टेनिस चैम्पिनशिप
भारत को अभी भी अपने ग्रुप में बुधवार को स्विट्जरलैंड और गुरुवार को स्लोवाकिया के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। दूसरी तरफ भारतीय महिलाओं ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए पुर्तगाल पर जीत दर्ज की। मानिका बत्रा ने पहले मैच में लेइला ओलिवेरिरा के खिलाफ खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। दोनों ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निर्णायक गेम में मानिका ने जीत दर्ज की। उन्होंने लेइला को 11-5, 7-11, 11-8, 9-11, 11-9 से हराया। दूसरा मैच खेलने उतरी मौमा दास को बढ़त का लाभ मिला। उन्होंने अपने पिछल मैच के बुरे प्रदर्शन को पीछे छोड़ शानदार खेल दिखाया। उन्होंने काटिअ मार्टिस को 11-5, 11-9, 11-6 से हराया। के. शामिनि ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और पाट्रिसिअ मासिएल को 11-1, 11-4, 11-9 से हराकर जीत दर्ज की। भारतीय महिलाओं को अगला मैच नाइजीरिया के खिलाफ खेलना है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव