Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, HC या निचली अदालत जाने के निर्देश

Published

on

Supreme Court

Loading

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार को सुनवाई हुई।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट में दिल्ली पुलिस एफआईआर का स्टेटस बताना था। बृजभूषण की ओर से हरीश साल्वे, जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलीलें पेश कर रहे थे।

हरीश साल्वे ने कहा कि ये पूरा मामला पॉलिटिकल है। कोई भी आदेश से पहले बृजभूषण का पक्ष सुना जाए। वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सभी शिकायकर्ताओं को कोई खतरा नहीं है। हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। हर चीज की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पूरे मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इसके बाद कोर्ट ने कहा कि जो याचिका दायर की गई थी उसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी और इसे दर्ज करने के साथ ही याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। जजों की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को मजिस्ट्रेट से संपर्क करने या किसी भी अन्य शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट या निचली अदालत के सामने पेश होने की स्वतंत्रता दी।

सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर थी। महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी दिल्ली पुलिस उनके आरोपों पर एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है। पहलवान पहले ही सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में सबूत दे चुके हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़​त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।

मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला

टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय ​प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन ​गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ​बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।

Continue Reading

Trending