अन्तर्राष्ट्रीय
शी जिनपिंग ने खुलेआम की अमेरिका की आलोचना, बोले- कर रहे दबाने का प्रयास
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका का नाम लेकर उसकी आलोचना की। गौरतलब है कि बीते दिनों जासूसी गुब्बारे के मुद्दे पर चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच का यह तनाव अब दुश्मनी की तरफ बढ़ता दिख रहा है। शी जिनपिंग ने इन्ही सब को लेकर अपने एक भाषण में अमेरिका की आलोचना की।
शी जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देश हमें चारों तरफ से घेरने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे चीन के विकास के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। जिनपिंग ने चीन की मुख्य राजनीतिक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान ये बातें कही।
खास बात ये है कि अभी तक चीन के राष्ट्रपति अपने बयानों में अमेरिका पर सीधा हमला बोलने से बचते थे लेकिन ताजा भाषण में उन्होंने अमेरिका की सीधे आलोचना की। शी जिनपिंग ने कहा कि बीते पांच सालों से अमेरिका द्वारा चीन के विकास को दबाने और बाधित करने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि निवेशक शी जिनपिंग पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर और नीतियों की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शी जिनपिंग ने लोगों का ध्यान उनकी नीतियों से हटाने के लिए इस तरह का बयान दिया है। कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती को लेकर भी शी जिनपिंग आलोचकों के निशाने पर हैं।
अपने भाषण में शी जिनपिंग ने देश के निजी क्षेत्र के आत्मविश्वास को बढ़ाने पर भी जोर दिया क्योंकि चीन में निजी क्षेत्र ही विकास का मुख्य इंजन है। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार भी निजी क्षेत्र में मिलते हैं।
अपने भाषण में शी जिनपिंग ने देश के निजी क्षेत्र से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया क्योंकि चीन में निजी क्षेत्र ही विकास का मुख्य इंजन है। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार भी निजी क्षेत्र में मिलते हैं।
उन्होंने देश के कारोबारी जगत से भी जिम्मेदारी, ईमानदारी और सहानुभूति के साथ काम करने की अपील की और कहा कि वह चाहते हैं कि सभी लोग समृद्ध हो। बता दें कि चीन पर आरोप लगते रहते हैं कि वहां उच्च वर्ग के लोगों को ही देश के आर्थिक विकास का फायदा मिलता है। शी जिनपिंग ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में उनकी चुनौतियां और खतरे और ज्यादा बढ़ सकते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
मुंबई। मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया से इस बात की जानकारी मिली है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। हाफिज अब्दुल रहमान मक्की 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पुष्टि की गई है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को 27 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली। आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान के भीतर ही गुमनाम की तरह जिंदगी काटने लगा था। वो इसलिए कि 2020 में आतंकवाद निरोधी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए 6 महीने की कैद की सजा सुनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को कई बीमारियां लग चुकी थीं। वो काफी समय से अस्वस्थ चल रहा था। पिछले दिनों वो लाहौर के निजी अस्पताल में गंभीर मधुमेह का इलाज करा रहा था। इसी दौरान मक्की को हार्ट अटैक आया और वो मर गया।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
नेशनल3 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत