उत्तर प्रदेश
योगी सरकार ने अयोध्या को दी नए मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात, इतने वाहन एक साथ हो सकेंगे पार्क
अयोध्या। योगी सरकार की तरफ से नए साल में अयोध्यावासियों को नए मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात दी गई। कलेक्ट्रेट के निकट राज्य स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत 3708.49 लाख रुपये से इसका निर्माण कराया गया। गुरुवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नवनिर्मित मल्टी लेवल वाहन पार्किंग का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के निकट नवनिर्मित लक्ष्मण कुंज स्मार्ट व्हीकल मल्टी स्टोरी पार्किंग में 282 चार पहिया तथा 309 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग के साथ ही बिल्डिंग के सामने 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसमें 15 दुकानें, एक कैंटीन, चार लिफ्ट सहित सभी तलों पर शौचालयों की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इस मल्टीलेवल पार्किंग के संचालन से कलेक्ट्रेट व बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं- अधिकारियों, कर्मचारियों सहित यहां आने वाले जन सामान्य व वादियों को वाहनों के पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गयी है।
बाहर से आने वाले पर्यटकों को न हो दुश्वारी
जिलाधिकारी ने बताया कि इस पार्किंग के साथ ही अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं-पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग की बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके क्रम में अब तक टेढ़ीबाजार पूर्वी, टेढ़ीबाजार पश्चिमी, कौशलेश कुंज व अमानीगंज में भी मल्टीलेबल पार्किंग बन चुकी है।
इसके अतिरिक्त श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत श्रद्वालुओं पर्यटकों के बड़ी संख्या में अयोध्या आगमन की संभावना के दृष्टिगत वृहद स्तर पर योजनाबद्व तरीके से सरफेस पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
इसके लिए गुप्तारघाट के पास 10 एकड़, राजघाट के पास 25 एकड़ तथा 35 एकड़ कुल 70 एकड़ की सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जहां लगभग 20 हजार चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। इसी के साथ ही साकेत पेट्रोल पम्प के पास भी सरफेस कच्चा पार्किग तथा स्फटिक शिला के पास भी सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार लगभग 40 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हो जायेगी। इसी के साथ ही राम जन्मभूमि सहित अयोध्या धाम के विभिन्न स्थलों पर सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पांच रेलवे समपार बन रहे हैं, जिसमें से उदया के पास का रेलवे समपार का कार्य दिसम्बर में पूर्ण हो गया है, फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है। मोहबरा का रेलवे समपार जनवरी में पूर्ण हो जायेगा तथा शेष रेलवे समपारों को भी मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश
उमा भारती ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड के नाम से मशहूर नेत्री उमा भारती से सीएम मोहन यादव ने मुलाकात की। इस अवसर पर उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था बदलने वाली परियोजना है।
सीएम मोहन यादव ने उमा भारती से मुलाकात करने के बाद X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय उमा दीदी, केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए आपके आशीर्वचन के प्रत्येक शब्द मुझे लोककल्याण और प्रदेश के विकास की नई ऊर्जा प्रदान करते है। साथ ही मोहन यादव ने इस दौरान उमा भारती के अनुभवों का लाभ लिया और विकास के मुद्दे पर भी मार्गदर्शन लिया।
उमा भारती ने कहा 2017 से लंबित पड़ी थी योजना
फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने इस मौके पर सीएम मोहन यादव से कहा कि यह योजना 2027 से लंबित पड़ी थी, लेकिन इसको लाने कि लिए जो आत्मविश्वास की जरुरत थी मोहन यादव के अंदर था। जिस प्रकार से इन्होंने अधिकारीयों को तैयार किया वो तारीफ के काबिल है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी तो 2015 से ही चाह रहे थे कि यह महत्वकांक्षी परियोजना जल्द से जल्द पूरा हो लेकिन नहीं हो पाया था। यह परियोजना अटल जी का सपना था मोदी जी का सपना था, लेकिन मोहन जी के 1 साल पूरा होने के साथ ही यह सपना सकार हो गया।
-
ऑफ़बीट3 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड3 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह